Uttar Pradesh Gk Quiz-44 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन असोसिएशन का मुख्यालय कहॉं बनाया गया था ?
(A) आगरा
(B) मुम्बई
(C) दिल्ली
(D) भोपाल
      
Answer : आगरा
Question. 2 - राज्य में सरसों की फसल किस मौसम बोई जाती हैं ?
(A) रबी
(B) दोंनो में
(C) इनमें से किसी मौसम में नहीं
(D) खरीफ
      
Answer : रबी
Question. 3 - उत्तर प्रदेश के किस जिले में ऑंवले का सर्वाधिक उत्पादन होता हैं ?
(A) इलाहाबाद
(B) देवरिया
(C) देवरिया
(D) प्रतापगढ़
      
Answer : प्रतापगढ़
Question. 4 - उत्तर प्रदेश में केन्द्रीय उद्यान कहॉं स्थित हैं ?
(A) आगरा में
(B) लखनऊ में
(C) इलाहाबाद में
(D) झॉंसी में
      
Answer : लखनऊ में
Question. 5 - देश का कौन-सा राज्य "शक्कर का प्याला" कहलाता हैं ?
(A) राजस्थान
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) हरियाणा
(D) उत्तर प्रदेश
      
Answer : उत्तर प्रदेश
Question. 6 - निम्न में से उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र में सबसे कम तापमान रहता हैं ?
(A) पश्चिम गंगा मैदान
(B) मध्य गंगा मैदान
(C) तराई क्षेत्र
(D) पूर्वी गंगा मैदान
      
Answer : पश्चिम गंगा मैदान
Question. 7 - वर्षा-ऋतु के अनुसार उत्तर प्रदेश को कितने भागों में विभाजित किया गया हैं ?
(A) 5
(B) 2
(C) 8
(D) 3
      
Answer : 2
Question. 8 - उत्तर प्रदेश के दक्षिण भाग की सबसे ऊंची पहाड़ी कौन-सी हैं ?
(A) सोनाकर
(B) कैमूर
(C) विन्ध्याचल
(D) बघेलखण्ड
      
Answer : सोनाकर
Question. 9 - उत्तर प्रदेश में किस प्रकार की जलवायु पाई जाती हैं ?
(A) सम शीतोष्ण
(B) गर्म शुष्क मानसूनी
(C) शीतोष्ण कटिबन्धीय
(D) उष्ण कटिबन्धीय मानसूनी
      
Answer : उष्ण कटिबन्धीय मानसूनी
Question. 10 - उत्तर प्रदेश का अभिलिखित वन क्षेत्र कितना प्रतिशत हैं ?
(A) 6.88%
(B) 8.66
(C) 7.33%
(D) 5.40%
      
Answer : 6.88%