Uttar Pradesh Gk Quiz-43 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - रामदासी सम्प्रदाय" की स्थापना किसके द्वारा की गई ?
(A) सूरदास द्वारा
(B) रैदास द्वारा
(C) तुलसीदास द्वारा
(D) कबीरदास द्वारा
      
Answer : रैदास द्वारा
Question. 2 - निम्न में कौन बाबा फरीद के शिष्य थे ?
(A) जियाउद्दीन बरनी
(B) निजामुद्दीन औलिया
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) कबीर दास
      
Answer : निजामुद्दीन औलिया
Question. 3 - सल्तनतकालीन इतिहासकार जियाउद्दीन बरनी कहॉं के निवासी थे ?
(A) राजापुर (चित्रकूट)
(B) बरन (बुलन्दशहर)
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) सीही (मथुरा)
      
Answer : बरन (बुलन्दशहर)
Question. 4 - हिण्डन नदी पर सैन्धवकालीन "आलमगीरपुर" की खोज यज्ञदत्त शर्मा के द्वारा कम की गई थी ?
(A) 1957 ई. में
(B) 1958 ई. मे
(C) 1960 ई. में
(D) 1956 ई. में
      
Answer : 1958 ई. मे
Question. 5 - गाजियाबाद जिले में हिण्डन नदी के किनारे किसकी खोज की गई थी ?
(A) आलमगीरपुर
(B) देवगढ़
(C) पिपरहवा
(D) हुलास
      
Answer : आलमगीरपुर
Question. 6 - किस शासक द्वारा कौशाम्बी के स्तम्भलेख को प्रयाग मे स्थापित किया गया हैं ?
(A) मोहम्मद अली मुबारक
(B) अकबर
(C) बाबर
(D) शाहजहां
      
Answer : अकबर
Question. 7 - 10 मई, 1857 ई. में आन्दोलन की शुरुआत कहा से हुई थी ?
(A) गोरखपुर से
(B) झॉंसी से
(C) लखनऊ से
(D) मेरठ से
      
Answer : मेरठ से
Question. 8 - उत्तर प्रदेश में गंगा के मैदानी क्षेत्र को प्राचीन काल में किस नाम से जाना जाता था ?
(A) सप्त सैन्धव
(B) मध्य देश
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) ब्राह्मण देश
      
Answer : मध्य देश
Question. 9 - 1942 ई. के भारत छोड़ो आन्दोलन के समय उत्तर प्रदेश के किस शहर में राष्ट्रीय सरकार की स्थापना की गई थी ?
(A) मेरठ
(B) कानपुर
(C) गोरखपुर
(D) बलिया
      
Answer : बलिया
Question. 10 - सन् 1916 में लखनऊ में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी ?
(A) अम्बिका चरण मजूमदार
(B) दादा भाई नौरोजी
(C) बाल गंगाधर तिलक ने
(D) जवाहर लाल नेहरू
      
Answer : अम्बिका चरण मजूमदार
Question. 11 - सत्यभक्त ने भरतीय कम्युनिस्ट पार्टी का पहला सम्मेलन कहा आयोजित किया था ?
(A) कानपुर
(B) इलाहाबाद
(C) दिल्ली
(D) आगरा
      
Answer : कानपुर
Question. 12 - कांग्रेस व मुस्लिम लीग का एक साथ अधिवेशन लखनऊ में कब हुआ था ?
(A) 1914 ई. में
(B) 1916 ई. में
(C) 1920 ई. में
(D) 1915 ई. में
      
Answer : 1916 ई. में
Question. 13 - पहले स्वाधीनता संग्राम में बरेली में इसका नेतृत्व किसने किया था ?
(A) मो. अकबर
(B) हुसैन मोहम्मद
(C) खान बहादुर खान
(D) बेगम हजरत महल
      
Answer : खान बहादुर खान
Question. 14 - निम्न में से किस वर्ष कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन लखनऊ में हुआ था ?
(A) 1937 ई. में
(B) 1939 ई. में
(C) 1916 ई. में
(D) 1938 ई. में
      
Answer : 1916 ई. में