Uttar Pradesh Gk Quiz-40 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राज्य में डॉ. अम्बेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर हेण्डीकैप्ड कहॉं हैं ?
(A) कानपुर
(B) बाराबंकी
(C) मुरादाबाद
(D) सहारनपुर
      
Answer : कानपुर
Question. 2 - ऊनी वस्त्रों की प्रसिद्ध "लाल इमली मिल" कहॉं पर हैं ?
(A) फर्रूखाबाद
(B) कानपुर
(C) नजीबाबाद
(D) मुजफ्फरनगर
      
Answer : कानपुर
Question. 3 - 2000-01 में शुरु हथकरघा उद्योग बिनकरों के विकास हेतु "दीनदयाल हथकरघा प्रोत्साहन योजना को कब समाप्त कर दिया गया ?
(A) 1 अप्रैल, 2007 को
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) 1 दिसम्बर, 2005 को
(D) 5 मई, 2008 को
      
Answer : 1 अप्रैल, 2007 को
Question. 4 - राज्य का सर्वाधि मिलों वाला नगर कौन-सा हैं ?
(A) लखनऊ
(B) वाराणसी
(C) कानपुर
(D) इलाहाबाद
      
Answer : कानपुर
Question. 5 - किस वर्ष उत्तर प्रदेश राज्य चीनी निगम लिमिटेड की स्थापना की गई थी ?
(A) 1971 में
(B) 1981 में
(C) 1975 में
(D) 1980 में
      
Answer : 1971 में
Question. 6 - चीनी के उत्पादन में प्रथम राज्य कौन-सा हैं ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) पंजाब
(C) झारखण्ड
(D) हरियाणा
      
Answer : उत्तर प्रदेश
Question. 7 - परमाणु विद्युत केन्द्र राज्य में कहॉं स्थापित हैं ?
(A) इलाहाबाद
(B) साहिबगंज
(C) नरौरा
(D) सहारनपुर
      
Answer : नरौरा
Question. 8 - किस नहर पर "खातिमा शक्ति केन्द्र स्थापित हैं ?
(A) घग्घर नहर
(B) शारदा नहर
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) बेतवा नहर
      
Answer : शारदा नहर
Question. 9 - भारत में अपना सौर ऊर्जा लगाने वाला पहला गॉंव रामपुरा हैं, रामपुरा गॉंव किस राज्य में स्थित हैं ?
(A) राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) उत्तर प्रदेश
      
Answer : उत्तर प्रदेश
Question. 10 - उत्तर प्रदेश में विद्युत नियामक आयोग का गठन किस वर्ष हुआ था ?
(A) 2002 ई. में
(B) 1990 ई. में
(C) 1998 ई. में
(D) 1994 ई. में
      
Answer : 1998 ई. में