Uttar Pradesh Gk Quiz-37 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राज्य में किस वर्ष डायवरसिटी प्रतियोगिता का आयोजन खेल विभाग द्वारा किया गया था ?
(A) 2010-11 ई. में
(B) 2005-06 ई. में
(C) 2001-02 ई. में
(D) 2012-13 ई. में
      
Answer : 2005-06 ई. में
Question. 2 - बर्लिन ओलम्पिक-1936 में स्वर्ण पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के कप्तान थे ?
(A) के डी सिंह
(B) मेजर ध्यानचन्द
(C) सैयद अली
(D) अशोक कुमार
      
Answer : मेजर ध्यानचन्द
Question. 3 - उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध खिलाड़ी सैयद मोदी का संबंध किस खेल से हैं ?
(A) क्रिकेट
(B) फुट्बॉल
(C) बैडमिण्टन
(D) टेनिस
      
Answer : बैडमिण्टन
Question. 4 - 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश की साक्षरता दर राष्ट्रीय औसत से कितनी कम हैं ?
(A) 4.32 %
(B) 3.43%
(C) 2.60%
(D) 1.70%
      
Answer : 4.32 %
Question. 5 - 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में न्यूनतम महिला साक्षरता किस जिले की हैं ?
(A) देवरिया
(B) प्रतापगढ़
(C) जौनपुर
(D) श्रावस्ती
      
Answer : श्रावस्ती
Question. 6 - उत्तर प्रदेश राज्य का जनसंख्या घनत्व कितना हैं ?
(A) 850 व्यक्ति /वर्ग किमी.
(B) 643 व्यक्ति /वर्ग किमी
(C) 828 व्यक्ति /वर्ग किमी.
(D) 723 व्यक्ति /वर्ग किमी.
      
Answer : 828 व्यक्ति /वर्ग किमी.
Question. 7 - निम्न में से कौन-सा सही सुमेलित हैं ?
(A) ऊंचाहार ताप विद्युत परियोजना - रायबरेली
(B) टाण्डा ताप विद्युत केन्द्र - अम्बेडकर नगर
(C) उपरोक्त सभी
(D) रिहन्द ताप विद्युत केन्द्र - सोनभद्र
      
Answer : रिहन्द ताप विद्युत केन्द्र - सोनभद्र
Question. 8 - टाण्डा ताप विद्युत केन्द्र राज्य के जिले में स्थापित किया गया हैं ?
(A) अम्बेडकर नगर में
(B) मुरादाबाद में
(C) इलाहाबाद में
(D) कानपुर में
      
Answer : अम्बेडकर नगर में
Question. 9 - सूरदास के गुरु का नाम क्या था ?
(A) नरहरिदास
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) वल्लभाचार्य
(D) रामानन्द
      
Answer : वल्लभाचार्य
Question. 10 - काम्पिल्य गंगा नदी के किनारे पर बसा हुआ हैं, काम्पिल्य उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित हैं ?
(A) गाजियाबाद
(B) फर्रूखाबाद
(C) सहारनपुर
(D) मुजफ्फरनगर
      
Answer : फर्रूखाबाद