Uttar Pradesh Gk Quiz-35 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - उत्तर प्रदेश के किस शहर में कम्प्यूटर सहायता प्राप्त डिजाइन (सी ए डी) परियोजना केन्द्र हैं ?
(A) लखनऊ
(B) कानपुर
(C) नोएडा
(D) सहारनपुर
      
Answer : कानपुर
Question. 2 - कृत्रिम अंग निर्माण केन्द्र राज्य में कहॉं पर हैं ?
(A) कानपुर
(B) इटावा
(C) मुरादाबाद
(D) फर्रूखाबाद
      
Answer : कानपुर
Question. 3 - उत्तर प्रदेश में "फॉस्फेट खाद" बनाया जाता हैं ?
(A) झॉंसी व डल्ला (सोनभद्र) में
(B) रायबरेली व दादरी (गौत्तमबुद्ध नगर) में
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) इलाहाबाद व मगरवाड़ा(कानपुर) में
      
Answer : इलाहाबाद व मगरवाड़ा(कानपुर) में
Question. 4 - ईरी रेशम अनुसंधान एवं विकास केन्द्र राज्य में कहॉं पर हैं ?
(A) औरैया
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) सोनभद्र
(D) मथुरा
      
Answer : औरैया
Question. 5 - 2003-04 में बुनकरों के लिए जनश्री बीमा योजना शुरु की गई, इस योजना में कितने वर्ष तक के बुनकरों को शामिल किया गया हैं ?
(A) 25से 55 वर्ष
(B) 18 से 60 वर्ष
(C) उपरोक्त सभी
(D) 15 से 50 वर्ष
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 6 - उत्तर प्रदेश में "गन्ना शोध परिषद्" का गठन कब किया गया ?
(A) 1980-81 ई. में
(B) 1976-77 में
(C) 1970-71 में
(D) 1973-74 में
      
Answer : 1976-77 में
Question. 7 - गुड़ उत्पादन में राज्य का देश में कौन-सा स्थान हैं ?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) चौथा
(D) तीसरापहल
      
Answer : पहला
Question. 8 - उत्तर प्रदेश में कितनी प्रतिशत कृषि योग्य भूमि पर चावल की खेती की जाती हैं ?
(A) 18 प्रतिशत
(B) 20 प्रतिशत
(C) 14 प्रतिशत
(D) 17 प्रतिशत
      
Answer : 18 प्रतिशत
Question. 9 - बेतवा नदी पर निर्मित "राजघाट बॉंध परियोजना" किन राज्यों की संयुक्त परियोजना हैं ?
(A) उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश व राजस्थान
(C) उत्तर प्रदेश व गुजरात
(D) उत्तर प्रदेश व बिहार
      
Answer : उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश
Question. 10 - निम्न में से पवन ऊर्जा मॉनीटरिंग स्टेशन कहॉं लगाए गए हैं ?
(A) चित्रकूट जिले में
(B) गोरखपुर जिले में
(C) उपरोक्त सभी
(D) महोबा जिले में
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 11 - निम्न में से किस स्थान पर मिट्टी के खिलौनों का उद्योग स्थित हैं ?
(A) मथुरा
(B) रायबरेली
(C) मेरठ
(D) इलाहाबाद
      
Answer : मेरठ