Uttar Pradesh Gk Quiz-27 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - इनमें से कौन-सा शहर गंगा के किनारे स्थित नहीं हैं ?
(A) हरिद्वार
(B) लखनऊ
(C) वाराणसी
(D) कानपुर
      
Answer : लखनऊ
Question. 2 - राज्य में कौन-सा जनपद सर्वाधिक वनाच्छादित हैं ?
(A) लखीमपुर खीरी
(B) सोनभद्र
(C) चित्रकूट
(D) पीलीभीत
      
Answer : सोनभद्र
Question. 3 - नगर निगमों व जिला पंचायतों के नियन्त्रण में रहने वाले वनों को कहॉं जाता हैं ?
(A) रक्षित वन
(B) आरक्षित वन
(C) राजकीय वन
(D) सामुदायिक वन
      
Answer : सामुदायिक वन
Question. 4 - विश्व बैंक के सहयोग से उत्तर प्रदेश वानिकी परियोजना लागू हुई थी ?
(A) जुलाई, 2001
(B) मार्च, 1998
(C) मार्च, 1990
(D) अप्रैल, 1995
      
Answer : मार्च, 1998
Question. 5 - उत्तर प्रदेश राज्य देश का लगभग कितना प्रतिशत खाद्यान्न उत्पादन करता हैं ?
(A) 21 प्रतिशत
(B) 22.87 प्रतिशत
(C) 15.8 प्रतिशत
(D) 19.5 प्रतिशत
      
Answer : 21 प्रतिशत
Question. 6 - "किसान मित्र योजना" उत्तर प्रदेश में कब शुरु हुई थी ?
(A) 18 जून, 2001 में
(B) 18 जून, 2005 में
(C) 18 जून, 2010 में
(D) 18 जून, 2006 में
      
Answer : 18 जून, 2001 में
Question. 7 - राज्य के किस स्थान का "दशहरी आम" विश्व प्रसिद्ध हैं ?
(A) देवरिया
(B) मलीहाबाद
(C) वाराणसी
(D) प्रतापगढ़
      
Answer : मलीहाबाद
Question. 8 - राज्य में आलू अनुसंधान केन्द्र कहॉं पर हैं ?
(A) मिर्जापुर में
(B) सुल्तानपुर में
(C) महोबा में
(D) बाबूगढ़ में
      
Answer : बाबूगढ़ में
Question. 9 - देश में उत्तर प्रदेश का दूसरा स्थान किस फसल का हैं उत्पादन में ?
(A) आलू
(B) गेहुं
(C) गन्ना
(D) धान
      
Answer : धान
Question. 10 - भारतीय दलहन अनुसंधान उत्तर प्रदेश के किस शहर में स्थापित हैं ?
(A) कानपुर में
(B) वाराणसी
(C) इनमे से कोई नही
(D) अलीगंज में
      
Answer : कानपुर में