Uttar Pradesh Gk Quiz-26 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - उत्तर प्रदेश राज्य में सबसे बड़ा पक्षी विहार कौन-सा हैं ?
(A) पटना पक्षी विहार
(B) लाख बहोशी पक्षी विहार
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) नवाबगंज पक्षी विहार
      
Answer : लाख बहोशी पक्षी विहार
Question. 2 - गंगा व यमुना नदियों का वह भाग जहॉं नदियों की बाड़ का जल नहीं पहुच पाता हैं, वहॉं की मिट्टी कहलाती हैं ?
(A) भूड़ मिट्टी
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) जलोढ़ मिट्टी
(D) बॉंगर मिट्टी
      
Answer : बॉंगर मिट्टी
Question. 3 - उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में कौन-सा पक्षी विहार हैं ?
(A) सुरहाताल पक्षी विहार
(B) सूर सरोवर पक्षी विहार
(C) विजय सागर पक्षी विहार
(D) समान पक्षी विहार
      
Answer : समान पक्षी विहार
Question. 4 - "पार्वती अरगा पक्षी विहार" राज्य के किस जिले में हैं ?
(A) गोण्डा
(B) उन्नाव
(C) बस्ती
(D) बलिया
      
Answer : गोण्डा
Question. 5 - दुधवा राष्ट्रीय उद्यान (लखीमपुर खीरी) को किस वर्ष बाघ परियोजना में सम्मिलित किया गया हैं ?
(A) 2001-02 में
(B) 1987-88 में
(C) 1990-91 में
(D) 1995-96 में
      
Answer : 1987-88 में
Question. 6 - उत्तर प्रदेश राज्य में अवनलिका अपरदन से सर्वाधिक प्रभावित जिला कौन-सा हैं ?
(A) वाराणसीलखनऊ
(B) इटावा
(C) हमीरपुर
(D) वाराणसी
      
Answer : इटावा
Question. 7 - "काबर" व "मार" राज्य की स्थानीय भाषा में किस मिट्टी को कहॉं जाता हैं ?
(A) तराई मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) जलोढ़ मिट्टी
(D) लाल मिट्टी
      
Answer : काली मिट्टी
Question. 8 - उत्तर प्रदेश में "कन्हार सिंचाई परियोजना" के लिए कनहार नदी पर किस जिले में बॉंध बनाया हैं ?
(A) हमीरपुर जिले में
(B) मिर्जापुर जिले में
(C) सोनभद्र जिले में
(D) ललितपुर जिले में
      
Answer : सोनभद्र जिले में
Question. 9 - राज्य में भूर बालू के टीले कहॉं पाए जाते हैं ?
(A) पर्वतीय क्षेत्रों में
(B) गंगा के मैदानी क्षेत्र में
(C) तराई क्षेत्र में
(D) सघन वनों में
      
Answer : गंगा के मैदानी क्षेत्र में
Question. 10 - उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक तापमान किस महीने में होता हैं ?
(A) अप्रैल
(B) मई
(C) मार्च
(D) जून
      
Answer : मई
Question. 11 - उत्तर प्रदेश निम्न में से किस प्राचीनतम भू-भाग का हिस्सा हैं ?
(A) ओशेनिया
(B) गोण्डवानालैण्ड
(C) अंगारालैण्ड
(D) यूरेशिया
      
Answer : गोण्डवानालैण्ड
Question. 12 - उत्तर प्रदेश का पूर्व से पश्चिम का विस्तार हैं ?
(A) 550 किमी.
(B) 650 किमी
(C) 540 किमी.
(D) 623 किमी.
      
Answer : 650 किमी