Uttar Pradesh Gk Quiz-25 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - महाजनपद काल में पान्चाल देश की राजधानी थी ?
(A) अहिच्छत्र
(B) माण्डी
(C) कनौज
(D) कपिलवस्तु
      
Answer : अहिच्छत्र
Question. 2 - उत्तर प्रदेश के किस जिले में लौह-अयस्क पाया जाता हैं ?
(A) ललितपुर
(B) इलाहाबाद
(C) सोनभद्र
(D) मिर्जापुर
      
Answer : मिर्जापुर
Question. 3 - उत्तर प्रदेश राज्य में "संगमरमर" खनिज कहॉं पाया जाता हैं ?
(A) बांदा व चन्दौली
(B) ललितपुर व हमीरपुर
(C) मिर्जापुर व सोनभद्र
(D) इलाहाबाद व आगरा
      
Answer : मिर्जापुर व सोनभद्र
Question. 4 - उत्तर प्रदेश में उच्च श्रेणी का डोलोमाइट का उत्पादन कहॉं से होता हैं ?
(A) मिर्जापुर से
(B) ललितपुर से
(C) हमीरपुर से
(D) सोनभद्र से
      
Answer : मिर्जापुर से
Question. 5 - उत्तर प्रदेश राज्य में पाये जाने वाले प्रमुख खनिज हैं ?
(A) लाइमस्टोन एवं डोलोमाइट
(B) रॉक फॉस्फेट एवं डोलोमाइट
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) तॉंबा व ग्रेफाइट
      
Answer : लाइमस्टोन एवं डोलोमाइट
Question. 6 - फोटोग्राफी तथा इलैक्ट्रोप्लेटिंग में किसका प्रयोग किया जाता हैं ?
(A) हीरे का
(B) चॉंदी का
(C) सोने का
(D) तॉंबे का
      
Answer : सोने का
Question. 7 - उत्तर प्रदेश राज्य देश के कुल खनिज उत्पादन का कितना प्रतिशत खनिज उत्पादन करता हैं ?
(A) 2 प्रतिशत
(B) 3.8 प्रतिशत
(C) 2.6 प्रतिशत
(D) 4 प्रतिशत
      
Answer : 2.6 प्रतिशत
Question. 8 - राज्य में प्रथम खनिज नीति कब घोषित की गई थी ?
(A) 29 जून, 1999 ई. में
(B) 29 दिसम्बर, 1998 ई. में
(C) 29 मई, 1990 ई. में
(D) 29 जुलाई, 1991 ई. में
      
Answer : 29 दिसम्बर, 1998 ई. में
Question. 9 - जंगली हाथियों के संरक्षण हेतु किन जिलों में "एलीफैन्ट रिजर्व" स्थापना की हैं ?
(A) मिर्जापुर व सोनभद्र
(B) बिजनौर व सहारनपुर
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) इटावा व आगरा
      
Answer : बिजनौर व सहारनपुर
Question. 10 - राज्य का सबसे छोटा वन्यजीव विहार कौन-सा हैं ?
(A) सुहेलवा वन्यजीव विहार
(B) महावीर स्वामी वन्यजीव विहार
(C) कछुवा वन्यजीव विहार
(D) कतरनियाघाट वन्यजीव विहार
      
Answer : महावीर स्वामी वन्यजीव विहार
Question. 11 - "सूर सरोवर पक्षी विहार" उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित हैं ?
(A) आगरा में
(B) कानपुर में
(C) इलाहाबाद में
(D) मथुरा में
      
Answer : आगरा में
Question. 12 - "समसपुर पक्षी विहार" उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित हैं ?
(A) रायबरेली में
(B) प्रतापगढ़ में
(C) इलाहाबाद में
(D) आगरा में
      
Answer : रायबरेली में