Delhi GK Quiz-18 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - दिल्ली में औसत वर्षा कितनी होती हैं ?
(A) 427.70 मिमी.
(B) 459.15 मिमी.
(C) 367.10 मिमी.
(D) 467.1 मिमी.
      
Answer : 467.1 मिमी.
Question. 2 - भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली कब स्थानान्तरित की गई ?
(A) सन् 1913 ई. में
(B) सन् 1911 ई. में
(C) सन् 1914 ई. में
(D) सन् 1912 ई. में
      
Answer : सन् 1911 ई. में
Question. 3 - दिल्ली किस नदी के किनारे पर बसी हुई है ?
(A) व्यास
(B) सतलज
(C) यमुना
(D) मंदाकिनी
      
Answer : यमुना
Question. 4 - दिल्ली से मयूर सिंहासन व कोहिनूर हीरा लूटकर पर्शिया ले जाने वाला कौन था ?
(A) नादिरशाह
(B) शाहआलम
(C) अहमदशाह
(D) ईमाद
      
Answer : नादिरशाह
Question. 5 - दिल्ली की राजगद्दी पर बैठते समय किस मुगल शासक ने आलमगीर की अपाधि धारण की ?
(A) अहमदशाह
(B) शाहआलम
(C) शाहआलम
(D) औरंगजेब
      
Answer : औरंगजेब
Question. 6 - दिल्ली की राजगद्दी पर बैठने वाला अंतिम मुगल बादशाह कौन था ?
(A) बहादुरशाह जफर
(B) शाहआलम
(C) अहमदशाह
(D) नादिरशाह
      
Answer : बहादुरशाह जफर
Question. 7 - 1658 ई. में शाहजहां को जेल में किसने डाला था | और स्वयं राजगद्दी पर बैठ गया ?
(A) नादिरशाह
(B) औरंगजेब
(C) मुहम्मदशाह
(D) शाहआलम
      
Answer : औरंगजेब
Question. 8 - 1611 ई. में जहांगीर ने मेहरूनिसा के पति मारकर उसके साथ विवाह किया | मेहरूनिसा के पति का क्या नाम था ?
(A) शेरखां
(B) आलमगीर
(C) इस्लाम खां
(D) अहमदशाह
      
Answer : शेरखां
Question. 9 - दिल्ली में किस मुगल शासक द्वारा जामा मस्जिद का निर्माण करवाया गया था ?
(A) बाबर
(B) अकबर
(C) औरंगजेब
(D) शाहजहां
      
Answer : शाहजहां
Question. 10 - किस मुगल शासक ने दिल्ली में लाल किला बनवाया था ?
(A) औरंगजेब
(B) शाहजहां
(C) अकबर
(D) जहांगीर
      
Answer : शाहजहां