Sport Quiz Paper -3 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - कनाडा का राष्ट्रीय खेल क्या है ?
(A) बेसबॉल
(B) आइस हॉकी
(C) फुटबॉल
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : आइस हॉकी
Question. 2 - भारत का राष्ट्रीय खेल क्या है ?
(A) शतरंज
(B) क्रिकेट
(C) कबड्डी
(D) हॉकी
      
Answer : हॉकी
Question. 3 - पोलो खेल का प्रचलन भारत के किस राज्य में हुआ ?
(A) बिहार
(B) असम
(C) मणिपुर
(D) कर्नाटका
      
Answer : मणिपुर
Question. 4 - कबड्डी खेल का जन्मदाता देश किसे कहा जाता है ?
(A) बांग्लादेश
(B) भारत
(C) जापान
(D) चीन
      
Answer : भारत
Question. 5 - क्रिकेट खेल का जन्मदाता देश किसे कहा जाता है ?
(A) जापान
(B) इंग्लैंड
(C) चीन
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : इंग्लैंड
Question. 6 - वाटर पोलो में एक पक्ष में खिलाडियों की संख्या कितनी होती है ?
(A) 7
(B) 8
(C) 10
(D) 9
      
Answer : 7
Question. 7 - बेसबॉल में प्रत्येक पक्ष में खिलाडियों की संख्या कितनी होती है ?
(A) 7
(B) 9
(C) 11
(D) 6
      
Answer : 9
Question. 8 - निम्नलिखित में से किस खेल की टीम में महिला तथा पुरुष दोनों खिलाड़ी होते हैं ?
(A) हैण्डबॉल
(B) सॉफ्टबॉल
(C) कार्फबॉल
(D) बेसबॉल
      
Answer : कार्फबॉल
Question. 9 - किसी अन्तर्राष्ट्रीय फुटबॉल मैच की सामान्य समयावधि कितनी होती है ?
(A) 45 मिनट
(B) 90 मिनट
(C) 60 मिनट
(D) 80 मिनट
      
Answer : 90 मिनट
Question. 10 - क्रिकेट खिलाड़ियों के मध्य हॉलीवुड के नाम से जाना जाता है ?
(A) शेन वार्न
(B) सचिन
(C) विनोद काम्बली
(D) सौरभ गांगुली
      
Answer : शेन वार्न
Question. 11 - क्रिकेट खिलाड़ियों के मध्य हॉलीवुड के नाम से जाना जाता है ?
(A) शेन वार्न
(B) सचिन
(C) विनोद काम्बली
(D) सौरभ गांगुली
      
Answer : शेन वार्न