Delhi GK Quiz-15 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - दिल्ली में नवभारत टाइम्स का प्रकाशन किस भाषा में होता था ?
(A) पंजाबी
(B) अंग्रेजी
(C) हिन्दी
(D) उर्दू
      
Answer : हिन्दी
Question. 2 - वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार दिल्ली की जनसंख्या कितनी है ?
(A) 1,80,53,205
(B) 1,50,53,435
(C) 1,20,53,540
(D) 1,67,53,235
      
Answer : 1,67,53,235
Question. 3 - आकाशवाणी भवन दिल्ली से दूरदर्शन का पहला प्रसारण कब किया था ?
(A) 15 सितम्बर, 1959 को
(B) 12 मई, 1945 को
(C) 5 जुलाई, 1948 को
(D) 25 अगस्त, 1942 को
      
Answer : 15 सितम्बर, 1959 को
Question. 4 - दिल्ली में हिन्दी में प्रकाशित होने वाला कौन-सा अखबार सबसे ज्यादा लोकप्रिय है ?
(A) हिन्दुस्तान
(B) सान्ध्य टाइम्स
(C) नवभारत टाइम्स
(D) दैनिक जागरण
      
Answer : नवभारत टाइम्स
Question. 5 - कौन-सा अंग्रेजी अखबार दिल्ली में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है ?
(A) मिड-डे डेलही
(B) द टाइम्स ऑफ इंडिया
(C) द इंडियन एक्सप्रेस
(D) द हिन्दुस्तान टाइम्स
      
Answer : द हिन्दुस्तान टाइम्स
Question. 6 - दिल्ली में रेडियोम स्टेशनों की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1933 में
(B) 1935 में
(C) 1940 में
(D) 1937 में
      
Answer : 1935 में
Question. 7 - भारत में सबसे पहले रेडियों स्टेशन कहॉं स्थापित किए गए थे ?
(A) कोलकाता
(B) मुम्बई
(C) इलाहाबाद
(D) दिल्ली
      
Answer : दिल्ली
Question. 8 - समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया लि. (पी.टी. आई) ने अपनी सेवाएं आरम्भ कर दी थी ?
(A) 15 अगस्त, 1947 को
(B) 2 मई, 1948 को
(C) 16 जुलाई, 1950 को
(D) 1 फरवरी, 1949 को
      
Answer : 1 फरवरी, 1949 को
Question. 9 - सबसे बड़ी समाचार एजेंसी, प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया लि. (पी.टी. आई) की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 12 अक्टूबर, 1945 को
(B) 27 अगस्त, 1947 को
(C) 10 मार्च, 1930 को
(D) 20 जनवरी, 1946 को
      
Answer : 27 अगस्त, 1947 को
Question. 10 - निम्न में से कौन-सा अंग्रेजी समाचार-पत्र नहीं है ?
(A) द टाइम्स ऑफ इंडिया
(B) द इंडियन एक्सप्रेस
(C) नवभारत टाइम्स
(D) द हिन्दुस्तान टाइम्स
      
Answer : नवभारत टाइम्स