Delhi GK Quiz-14 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - निम्न में से किसको पहले आल इंडिया वार मेमोरियल के नाम से जाना जाता था ?
(A) तीन मूर्ति भवन को
(B) इंडिया गेट को
(C) संसद भवन को
(D) लुटियंस जोन को
      
Answer : इंडिया गेट को
Question. 2 - देश में दिल्ली हरियाली में कौन-से स्थान पर है ?
(A) दूसरा
(B) प्रथम
(C) चौथा
(D) तीसरा
      
Answer : चौथा
Question. 3 - दिल्ली में स्थित इंडिया गेट की ऊंचाई कितनी है ?
(A) 42 मीटर
(B) 60 मीटर
(C) 50 मीटर
(D) 33 मीटर
      
Answer : 42 मीटर
Question. 4 - 1938 ई. में दिल्ली में बिड़ला मन्दिर बनवाया था ?
(A) राजा बलदेव दास ने
(B) हरकिशन ने
(C) हरसुख राय ने
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : राजा बलदेव दास ने
Question. 5 - वनों की सुरक्षा के लिए दिल्ली में ट्री एंबुलेंस का उद्घाटन किसने किया था ?
(A) प्रणव मुखर्जी ने
(B) शीला दीक्षित ने
(C) सोनिया गांधी ने
(D) मनमोहनसिंह ने
      
Answer : शीला दीक्षित ने
Question. 6 - दिल्ली राज्य के कितने प्रतिशत भू-भाग पर वनों का विस्तार है ?
(A) 10.08 प्रतिशत
(B) 11.88 प्रतिशत
(C) 13.12 प्रतिशत
(D) 12.50 प्रतिशत
      
Answer : 11.88 प्रतिशत
Question. 7 - वर्तमान में प्रदेश के कितने वर्ग किमी. क्षेत्र पर वनों का विस्तार है ?
(A) 250 वर्ग किमी.
(B) 176 वर्ग किमी
(C) 297 वर्ग किमी.
(D) 130 वर्ग किमी.
      
Answer : 176 वर्ग किमी
Question. 8 - दिल्ली की कितनी प्रतिशत आबादी कृषि कार्य करती है ?
(A) 30 प्रतिशत
(B) 20 प्रतिशत
(C) 50 प्रतिशत
(D) 40 प्रतिशत
      
Answer : 30 प्रतिशत
Question. 9 - दिल्ली के शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाली जनसंख्या का प्रतिशत है ?
(A) 97.50 प्रतिशत
(B) 98 प्रतिशत
(C) 94.50 प्रतिशत
(D) 95 प्रतिशत
      
Answer : 97.50 प्रतिशत
Question. 10 - 2011 की जनगणना के अनुसार दिल्ली राज्य की कितनी प्रतिशत जनसंख्या ग्रामीण क्षेत्र में निवास करती है ?
(A) 2.50 प्रतिशत
(B) 5 प्रतिशत
(C) 1 प्रतिशत
(D) 1.50 प्रतिशत
      
Answer : 2.50 प्रतिशत