Delhi GK Quiz-8 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - दिल्ली नगर निगम का पहला आम चुनाव कब हुआ था ?
(A) 1968
(B) 1950
(C) 1958
(D) 1965
      
Answer : 1958
Question. 2 - देश में सबसे अधिक हिंसक अपराध वाला शहर कौन-सा है ?
(A) पटना
(B) दिल्ली
(C) कानपुर
(D) मुम्बई
      
Answer : दिल्ली
Question. 3 - दुनिया का दूसरा सबसे अधिक आबादी वाला शहर कौन-सा है ?
(A) टोक्यो
(B) दिल्ली
(C) बीजिंग
(D) लंदन
      
Answer : दिल्ली
Question. 4 - दिल्ली मेट्रो रेल कॉपोरेशन प्रबन्ध निदेशक कौन है ?
(A) भीम सेन बस्सी
(B) मंगू सिंह
(C) मनिंदर सिंह धीर
(D) अनंत कुमार
      
Answer : मंगू सिंह
Question. 5 - दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष है ?
(A) किरण बेदी
(B) सुजाता सिंह
(C) बरखा सिंह
(D) स्मृति ईरानी
      
Answer : बरखा सिंह
Question. 6 - पश्चिम दिल्ली क्षेत्र से 2014 के चुनाव में लोकसभा सदस्य चुना गया है ?
(A) उदित राज
(B) मनोज तिवारी
(C) मीनाक्षी लेखी
(D) प्रवेश वर्मा
      
Answer : प्रवेश वर्मा
Question. 7 - उत्तर-पूर्वी दिल्ली क्षेत्र से 2014 के चुनाव में लोकसभा सदस्य चुना गया है ?
(A) मनोज तिवारी
(B) महेश गिरि
(C) हर्षवर्धन
(D) रमेश विधूड़ी
      
Answer : मनोज तिवारी
Question. 8 - दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र से 2014 में लोकसभा सदस्य चुना गया है ?
(A) प्रवेश वर्मा
(B) महेश गिरि
(C) हर्षवर्धन
(D) रमेश विधूड़ी
      
Answer : रमेश विधूड़ी
Question. 9 - उत्तर-पश्चिम दिल्ली से 2014 के लोकसभा चुवाव में सदस्य है ?
(A) महेश गिरि
(B) मीनाक्षी लेखी
(C) प्रवेश वर्मा
(D) उदित राज
      
Answer : उदित राज
Question. 10 - दिल्ली पुलिस आयुक्त कौन है ?
(A) मनिंदर सिंह धीर
(B) मंगू सिंह
(C) उदित राज
(D) भीम सेन बस्सी
      
Answer : भीम सेन बस्सी