Delhi GK Quiz-4 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - दिल्ली में अल्तमश के मकबरे का निर्माण किसने करवाया था ?
(A) रजिया सुल्ताना ने
(B) नासिरुद्दीन ने
(C) बलबन ने
(D) फिरोजशाह तुगलक ने
      
Answer : रजिया सुल्ताना ने
Question. 2 - दिल्ली में राष्ट्रपति भवन बनकर कब तैयार हुआ था ?
(A) 1933 में
(B) 1925 में
(C) 1921 में
(D) 1929 में
      
Answer : 1929 में
Question. 3 - दिल्ली में राष्ट्रपति भवन कहॉं स्थित है ?
(A) रायसीना पहाड़ी पर
(B) कनॉट प्लेस
(C) दरिया गंज
(D) चाण्क्यपुरी
      
Answer : रायसीना पहाड़ी पर
Question. 4 - संसद भवन का डिजाइन किसने बनाया था ?
(A) पिटर थॉमस ने
(B) लॉर्ड डलहौजी ने
(C) ल्युटियन व बेकर ने
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : ल्युटियन व बेकर ने
Question. 5 - दिल्ली के सचिवालय का डिजाइन किसने बनाया था ?
(A) जार्ज पंचम ने
(B) ल्युटियन ने
(C) हर्बर्ट बेकर ने
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : हर्बर्ट बेकर ने
Question. 6 - दिल्ली में सचिवालय भवन बनकर कब तैयार हुआ था ?
(A) 1940 ई. में
(B) 1925 ई. में
(C) 1930 ई. में
(D) 1945 ई. में
      
Answer : 1930 ई. में
Question. 7 - संसद भवन स्थित है ?
(A) पुस्तकालय
(B) राज्यसभा
(C) लोकसभा
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 8 - दिल्ली में स्थित संसद भवन के बरामदे में खम्भों की संख्या कितनी है ?
(A) 122
(B) 144
(C) 127
(D) 187
      
Answer : 144
Question. 9 - एशिया का सबसे महत्वपूर्ण पुस्तकालय दिल्ली में कहॉं स्थित है ?
(A) चांदनी चौक में
(B) लालकिले में
(C) राष्ट्रपति भवन में
(D) संसद भवन में
      
Answer : संसद भवन में
Question. 10 - भारत के पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की समाधि है ?
(A) शक्ति स्थल
(B) समता स्थल
(C) एकता स्थल
(D) शांतिवन
      
Answer : एकता स्थल