Uttar Pradesh Gk Quiz-22 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - केन्द्र सरकार ने किस वर्ष उत्तरप्रदेश की दस नई जनजातियों को सूचीबद्ध किया ?
(A) 2003 ई. में
(B) 2001 ई. में
(C) 2005 ई. में
(D) 1999 ई. में
      
Answer : 2003 ई. में
Question. 2 - उत्तर प्रदेश में चेरो जनजाति किन जिलों में निवास करती हैं ?
(A) मऊ व आजमगढ़
(B) सोनभद्र व वाराणसी
(C) देवरिया व गोरखपुर
(D) बलिया व जौनपुर
      
Answer : सोनभद्र व वाराणसी
Question. 3 - उत्तर प्रदेश के किस जिलें में सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति संख्या का प्रतिशत हैं ?
(A) लखीमपुर खीरी
(B) वाराणसी
(C) चित्रकूट
(D) मिर्जापुर
      
Answer : लखीमपुर खीरी
Question. 4 - संगम नगरी, कुम्भनगरी, तीर्थराज उत्तर प्रदेश के किस नगर के उपनाम हैं ?
(A) अयोध्या
(B) मथुरा
(C) मलीहाबाद (लखनऊ)
(D) प्रयागराज (इलाहाबाद)
      
Answer : प्रयागराज (इलाहाबाद)
Question. 5 - अकबर का प्रसिद्ध मकबरा सिकन्दरा में हैं, यह स्थान उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित हैं ?
(A) आगरा
(B) कानपुर
(C) इलाहाबाद
(D) मथुरा
      
Answer : आगरा
Question. 6 - महाजनपद काल में "कोसल जनपद" की प्रमुख नगरी थी ?
(A) कपिलवस्तु
(B) कुशीनगर
(C) काम्पिल्य
(D) साकेत
      
Answer : साकेत
Question. 7 - उत्तर प्रदेश में खेल सामान बनाने का सबसे बड़ा केन्द्र किस शहर में स्थित हैं ?
(A) कानपुर
(B) कानपुर
(C) सीतापुर
(D) आगरा
      
Answer : कानपुर
Question. 8 - बागो का शहर नाम से राज्य का कौन-सा शहर प्रसिद्ध हैं ?
(A) लखनऊ
(B) मेरठ
(C) इलाहाबाद
(D) आगरा
      
Answer : लखनऊ
Question. 9 - कुम्भ मेले का आयोजन किस नगर में होता हैं ?
(A) मथुरा
(B) इलाहाबाद
(C) कानपुर
(D) वाराणसी
      
Answer : इलाहाबाद
Question. 10 - निम्न में से शाटक वस्त्र निर्माण का प्रमुख केन्द्र था ?
(A) मथुरा
(B) श्रावस्ती
(C) कौशाम्बी
(D) वाराणसी
      
Answer : वाराणसी
Question. 11 - निम्न में से किसने "अयोध्या अभिलेख" प्रचलित करवाया था ?
(A) रामदेव ने
(B) रामचन्द्र ने
(C) धनदेव ने
(D) पुलकेशिन ने
      
Answer : धनदेव ने