Uttar Pradesh Gk Quiz-20 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - उत्तर प्रदेश में ताज हवाई अड्डा कहॉं पर बनाया जा रहा हैं ?
(A) वाराणसी
(B) गौत्तमबुद्ध नगर
(C) इलाहाबाद
(D) आगरा
      
Answer : गौत्तमबुद्ध नगर
Question. 2 - 1916 ई. में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना उत्तर प्रदेश में कहॉं पर की गई हैं ?
(A) वाराणसी
(B) मेरठ
(C) बरेली
(D) मथुरा
      
Answer : वाराणसी
Question. 3 - उत्तर प्रदेश में ताज हवाई अड्डा कहॉं पर बनाया जा रहा हैं ?
(A) आगरा
(B) गौत्तमबुद्ध नगर
(C) इलाहाबाद
(D) वाराणसी
      
Answer : गौत्तमबुद्ध नगर
Question. 4 - उत्तर प्रदेश में "खेरिया हवाई अड्डा" किस शहर में हैं ?
(A) रायबरेली
(B) कानपुर
(C) आगरा
(D) इलाहाबाद
      
Answer : आगरा
Question. 5 - राज्य में उत्तर-मध्य रेलवे का मुख्यालय कहॉं पर हैं ?
(A) झॉंसी
(B) वाराणसी
(C) कानपुर
(D) इलाहाबाद
      
Answer : इलाहाबाद
Question. 6 - उत्तर प्रदेश में सड़क परिवहन निगम की स्थापना हुई थी ?
(A) 1जुलाई, 1975 में
(B) 1मई, 1985 में
(C) 1जून, 1970 में
(D) 1अगस्त, 1980 में
      
Answer : 1मई, 1985 में
Question. 7 - उत्तर प्रदेश राज्य का वृहत्तम उद्योग कौन-सा हैं ?
(A) हथकरघा उद्योग
(B) चूड़ी उद्योग
(C) बीड़ी उद्योग
(D) कृषि उपस्कार उद्योग
      
Answer : हथकरघा उद्योग
Question. 8 - राज्य में रेशमी साड़िया कहॉं बनाई जाती हैं ?
(A) मेरठ
(B) लखनऊ
(C) इलाहाबाद
(D) कानपुर
      
Answer : मेरठ
Question. 9 - राज्य के किस शहर में चकेरी हवाई अड्डा स्थित हैं ?
(A) कानपुर
(B) आगरा
(C) इलाहाबाद
(D) वाराणसी
      
Answer : कानपुर
Question. 10 - चिकन पर गोटे के काम व जरी के लिए राज्य का कौन-सा शहर प्रसिद्ध हैं ?
(A) मथुरा
(B) मेरठ
(C) लखनऊ
(D) आगरा
      
Answer : लखनऊ