Uttar Pradesh Gk Quiz-17 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - निम्न में से राज्य में किसका उत्पादन सर्वाधिक नहीं होता हैं ?
(A) फूलों का
(B) गन्ने का
(C) आलू का
(D) गेहुं का
      
Answer : फूलों का
Question. 2 - राज्य में खरीफ की बुआई का समय हैं ?
(A) जून-जूलाई में
(B) अप्रैल-मई में
(C) जनवारी-फरवरी में
(D) अक्टूबर-नवम्बर में
      
Answer : जून-जूलाई में
Question. 3 - राज्य निम्न में से कौन-से फसल समूह के उत्पादन में अग्रणी हैं ?
(A) गेंहुं , गन्ना, आलू
(B) गेहुं, जौ, मूंगफली
(C) चना, गेहूं, जौ
(D) चना, सरसो, गेहुं
      
Answer : गेंहुं , गन्ना, आलू
Question. 4 - उत्तर प्रदेश के किस जनपद में सर्वाधिक अल्प समुदाय का केन्द्र था ?
(A) लखनऊ
(B) रामपुर
(C) बिजनौर
(D) मुरादाबाद
      
Answer : मुरादाबाद
Question. 5 - उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक तापमान वाला जिला हैं ?
(A) आगरा
(B) कानपुर
(C) गोण्डा
(D) झॉंसी
      
Answer : गोण्डा
Question. 6 - उत्तर प्रदेश में मुख्यतः वर्षा किस मानसून द्वारा होती हैं ?
(A) बंगाल की खाड़ी से
(B) दक्षिण-पश्चिम से
(C) अरब सागर से
(D) उत्तर - पश्चिम से
      
Answer : बंगाल की खाड़ी से
Question. 7 - 2011 की जनगणना के अनुसार 0-6 वर्ष की आयु वर्ग की जनसंख्या प्रतिशत हैं ?
(A) 10%
(B) 11.%
(C) 14.89%
(D) 12.69%
      
Answer : 14.89%
Question. 8 - उत्तर प्रदेश में कितने वन्यजीव विहार हैं ?
(A) 87
(B) 11
(C) 43
(D) 22
      
Answer : 11
Question. 9 - उत्तर प्रदेश में किस जिले से संगमरमर का उत्पादन होता हैं ?
(A) मिर्जापुर
(B) ललितपुर
(C) ग्वालियर
(D) इलाहाबाद
      
Answer : मिर्जापुर
Question. 10 - निम्न में से किस जिले से तांबा का उत्पादन होता हैं ?
(A) ललितपुर
(B) मथुरा
(C) इलाहाबाद
(D) मिर्जापुर
      
Answer : ललितपुर