Uttar Pradesh Gk Quiz-16 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राज्य में सघन वृक्षारोपण योजना शुरु किस वर्ष से हुई थी ?
(A) 2010-11 में
(B) 2005-06 में
(C) 2012-13 में
(D) 2001-02 में
      
Answer : 2005-06 में
Question. 2 - राज्य में "ऑपरेशन ग्रीन योजना" कब शुरु हुई थी ?
(A) जनवरी, 2008 ई. में
(B) जुलाई, 2001 ई. में
(C) अगस्त, 2000 ई. में
(D) सितम्बर, 2005 ई. में
      
Answer : जुलाई, 2001 ई. में
Question. 3 - उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक वनों वाला जिला कौन-सा हैं ?
(A) मिर्जापुर
(B) मुरादाबाद
(C) सोनभद्र
(D) ललितपुर
      
Answer : सोनभद्र
Question. 4 - राज्य में सबसे कम वनों वाला जिला कौन-सा हैं ?
(A) ललितपुर
(B) बलिया
(C) संत रविदास नगर
(D) प्रतापगढ़
      
Answer : संत रविदास नगर
Question. 5 - उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक किस तिलहन उत्पादन होता है ?
(A) सोयाबीन
(B) मूंगफली
(C) सरसों
(D) तिल
      
Answer : सरसों
Question. 6 - राज्य के किस जनपद में पॉली क्लीनिक नहीं हैं ?
(A) गोरखपुर
(B) झॉंसी
(C) लखनऊ
(D) मुजफ्फरनगर
      
Answer : झॉंसी
Question. 7 - राज्य में किस वर्ष "ऑपरेशन फ्लड-1 शुरु हुआ था ?
(A) 1983 में
(B) 1973 में
(C) 1980 में
(D) 1970 में
      
Answer : 1973 में
Question. 8 - राज्य में पान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र कहॉं पर हैं ?
(A) बाबूगढ़
(B) खुशरुबाग
(C) महोबा
(D) मलीहाबाद
      
Answer : महोबा
Question. 9 - निम्न में से कौन-सी फसल के उत्पादन में उत्तर प्रदेश देश में अग्रणी राज्य हैं ?
(A) दलहन
(B) जौ
(C) बाजरा
(D) चावल
      
Answer : जौ
Question. 10 - राज्य किन फसलों का देश में सबसे बड़ा उत्पादक हैं ?
(A) तम्बाकू व आलू
(B) सरसों व चावल
(C) आलू व गन्ना
(D) गेहुं व सरसों
      
Answer : आलू व गन्ना