Uttar Pradesh Gk Quiz-15 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - "भाबर" की तंग पट्टी उत्तर प्रदेश में कहॉं पर हैं ?
(A) गंगा-यमुना के क्षेत्र में
(B) मैदानी क्षेत्र में
(C) तराई क्षेत्र में
(D) कंकरीले क्षेत्र में
      
Answer : तराई क्षेत्र में
Question. 2 - पारीछा बॉंध किस नदी पर बना हुआ हैं ?
(A) केन
(B) बेतवा
(C) रोहिणी
(D) रिहन्द
      
Answer : बेतवा
Question. 3 - निम्न में से किस परियोजना का नाम "रानी लक्ष्मी बाई परियोजना" कर दिया हैं ?
(A) रिहन्द परियोजना
(B) बाणसागर परियोजना
(C) राजघाट बॉंध परियोजना
(D) रामगंगा परियोजना
      
Answer : राजघाट बॉंध परियोजना
Question. 4 - इनमें से कौन-सा शहर गंगा के किनारे स्थित नहीं हैं ?
(A) हरिद्वार
(B) लखनऊ
(C) वाराणसी
(D) कानपुर
      
Answer : लखनऊ
Question. 5 - उत्तर प्रदेश में "बेतीताल पक्षी विहार" कहॉं स्थित हैं ?
(A) चित्रकूट में
(B) प्रतापगढ़ में
(C) बलिया में
(D) फैजाबाद में
      
Answer : प्रतापगढ़ में
Question. 6 - उत्तर प्रदेश में "बेतीताल पक्षी विहार" कहॉं स्थित हैं ?
(A) चित्रकूट में
(B) प्रतापगढ़ में
(C) बलिया में
(D) फैजाबाद में
      
Answer : प्रतापगढ़ में
Question. 7 - उत्तर प्रदेश में "बेतीताल पक्षी विहार" कहॉं स्थित हैं ?
(A) चित्रकूट में
(B) प्रतापगढ़ में
(C) बलिया में
(D) फैजाबाद में
      
Answer : प्रतापगढ़ में
Question. 8 - उत्तर प्रदेश में देवदार, स्प्रूस व ओक के वृक्ष किस प्रकार के वन क्षेत्र में पाए जाते हैं ?
(A) उष्ण कटिबन्धीय नम पर्णपाती
(B) नम शीतोष्ण
(C) उपोष्ण कटिबन्धीय
(D) उष्ण कटिबन्धीय
      
Answer : नम शीतोष्ण
Question. 9 - उत्तर प्रदेश में वन निगम कब स्थापित किया गया था ?
(A) 20 अक्टूबर, 1980 को
(B) 25 अक्टूबर, 1974 को
(C) 11अक्टूबर, 1985 को
(D) 13 अक्टूबर, 1990 को
      
Answer : 25 अक्टूबर, 1974 को
Question. 10 - राज्य के तराई क्षेत्र में किस प्रकार की वनस्पति पाई जाती हैं ?
(A) कंटीली झाड़ियॉं
(B) शुष्क पर्णपाती वन
(C) चीड़ के वन
(D) सवाना प्रकार की लम्बी घास
      
Answer : शुष्क पर्णपाती वन
Question. 11 - राज्य में वृक्ष बन्धु पुरस्कार योजना शुरु की गई थी ?
(A) 2007-08 में
(B) 2004-05 में
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) 2006-07 में
      
Answer : 2007-08 में