Uttar Pradesh Gk Quiz-9 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - उत्तर प्रदेश में हड़प्पा सभ्यता के उत्खनन में स्थान प्राप्त हुए हैं ?
(A) माण्डी
(B) भटपुरा
(C) उपरोक्त सभी
(D) मानपुरा
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 2 - मथुरा के आस-पास के क्षेत्र को किस राज्य के नाम से जाना जाता था ?
(A) वत्स
(B) कोशल
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) शूरसेन
      
Answer : शूरसेन
Question. 3 - किस महाजनपद की राजधानी वाराणसी थी ?
(A) चेदी
(B) वत्स
(C) काशी
(D) कोशल
      
Answer : काशी
Question. 4 - कुषाण काल में मथुरा किस धर्म का एक समृद्ध केन्द्र था ?
(A) हिन्दू
(B) जैन
(C) बौद्ध
(D) पारसी
      
Answer : जैन
Question. 5 - सारनाथ में "धर्मराज का स्तूप" का निर्माण किस शासन ने करवाया था ?
(A) चन्द्रगुप्त
(B) समुद्रगुप्त
(C) अशोक
(D) कुमारगुप्त
      
Answer : अशोक
Question. 6 - 1885 ई. से 1947 ई. के बीच उत्तर प्रदेश में कितनी बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन आयोजित हुए थें ?
(A) 11 बार
(B) 9 बार
(C) 10 बार
(D) 12 बार
      
Answer : 9 बार
Question. 7 - उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र की मुठभेड़ में चन्द्रशेखर आजाद शहीद हुए थे ?
(A) इलाहाबाद में
(B) सहारनपुर में
(C) आगरा में
(D) कानपुर में
      
Answer : इलाहाबाद में
Question. 8 - भारत छोड़ो आन्दोलन के समय उत्तर प्रदेश के बलिया शहर में राष्ट्रीय सरकार की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(A) 1942 ई. में
(B) 1938 ई. में
(C) 1920 ई. में
(D) 1930 ई. में
      
Answer : 1942 ई. में
Question. 9 - 1892 ई. को उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन किस शहर में हुआ था ?
(A) मेरठ
(B) इलाहाबाद
(C) लखनऊ
(D) वाराणसी
      
Answer : इलाहाबाद
Question. 10 - उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद विश्वविद्यालय कब स्थापित किया गया था ?
(A) 1897 ई. में
(B) 1960 ई. में
(C) 1887 ई. में
(D) 1970 ई. में
      
Answer : 1887 ई. में
Question. 11 - 1857 ई. के पहले स्वाधीनता आन्दोलन का उत्तर प्रदेश और देश का सबसे बड़ा केन्द्र था ?
(A) ग्वालियर
(B) कानपुर
(C) झॉंसी
(D) मेरठ
      
Answer : मेरठ