Uttar Pradesh Gk Quiz-8 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राज्य में अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या का कितना प्रतिशत हैं ?
(A) 0.07 प्रतिशत
(B) 0.06 प्रतिशत
(C) 0.08 प्रतिशत
(D) 0.09 प्रतिशत
      
Answer : 0.06 प्रतिशत
Question. 2 - उत्तर प्रदेश में भगवान श्रीराम की जन्म भूमि "अयोध्या" किस नदी के किनारे पर बसा हुआ हैं ?
(A) गोदावरी
(B) सरयू
(C) यमुना
(D) गंगा
      
Answer : सरयू
Question. 3 - राज्य में देवा शरीफ कहॉं स्थित है ?
(A) बाराबंकी
(B) कानपुर
(C) मेरठ
(D) सीतापुर
      
Answer : बाराबंकी
Question. 4 - राज्य में कहॉं पर नेमिषारण्य स्थित हैं ?
(A) सीतापुर में
(B) नैनीताल
(C) इलाहाबाद
(D) फैजाबाद में
      
Answer : सीतापुर में
Question. 5 - आजीवक सम्प्रदाय के प्रवर्तक मक्खलि गोसाल की जन्मभूमि थी ?
(A) श्रावस्ती
(B) मथुरा
(C) कौशाम्बी
(D) इलाहाबाद
      
Answer : कौशाम्बी
Question. 6 - अयोध्या को प्राचीन काल में किस नाम से जाना जाता था ?
(A) अयाज्सा
(B) दशरथपुर
(C) अवध
(D) कौशाम्बी
      
Answer : अयाज्सा
Question. 7 - प्राचीन काल में शूरसेन महाजनपद की राजधानी कहा पर थी
(A) मथुरा
(B) अहिच्छत्र
(C) कौशाम्बी
(D) काम्पिल्य
      
Answer : मथुरा
Question. 8 - कुशीनगर किसकी राजधानी थी ?`
(A) लिच्छावियों की
(B) शाक्यों की
(C) मल्लों की
(D) मग्गों की
      
Answer : मल्लों की
Question. 9 - कोशल महाजनपद की राजधानी कहा पर थी ?
(A) कौशाम्बी
(B) श्रावस्ती
(C) कुशीनगर
(D) वत्स
      
Answer : श्रावस्ती
Question. 10 - अशोक का चौदहवॉं वृहद शिलालेख प्राप्त हुआ था ?
(A) कौशाम्बी में
(B) कालसी में
(C) काल्पी में
(D) कुशीनारा में
      
Answer : कालसी में
Question. 11 - हिन्डन नदी तट पर अवस्थित आलमगीरपुर की खोज पहली बार किन लोगों के द्वारा की गई थीं ?
(A) आर्य लोगों द्वारा
(B) भारत सेवक समाज द्वारा
(C) अंग्रेजों द्वारा
(D) मुसलमानों द्वारा
      
Answer : भारत सेवक समाज द्वारा