Uttar Pradesh Gk Quiz-5 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - "महाभारत महाकाव्य" के अनुसार काशी की स्थापना किसने की थी ?
(A) काशीराज ने
(B) गौतम बुद्ध ने
(C) दिवोदास ने
(D) कौटिल्य ने
      
Answer : दिवोदास ने
Question. 2 - किस मुगल शासक के द्वारा टोपरा व मेरठ के अशोक स्तम्भ के लेखों को दिल्ली लाया गया था ?
(A) अकबर
(B) शाहजहॉं
(C) फिरोजशाह
(D) मुहम्मद तुगलक
      
Answer : फिरोजशाह
Question. 3 - राज्य के किस स्थल से गुप्तकालीन यमुना की एक मूर्ति प्राप्त हुई थी ?
(A) कुशीनगर
(B) कौशाम्बी
(C) भितरगॉंव
(D) अहिच्छत्र
      
Answer : अहिच्छत्र
Question. 4 - बुद्ध काल में शाक्य गणराज्य की राजधानी कहॉं पर थी ?
(A) काम्पिल्य
(B) कपिलवस्तु
(C) कौशाम्बी
(D) कन्नौज
      
Answer : कपिलवस्तु
Question. 5 - महाजनपद काल में दक्षिण पांचाल की राजधानी कहॉं थी ?
(A) माण्डी
(B) काम्पिल्य
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) हुलास
      
Answer : काम्पिल्य
Question. 6 - महान सूफी संत निजामुद्दीन औलिया का जन्म 1236 ई. में कहॉं हुआ था ?
(A) बदायूं में
(B) बुलन्दशहर में
(C) राजापुर में
(D) वाराणसी में
      
Answer : बदायूं में
Question. 7 - जुलाहा दम्पति नीरु और नीमा द्वारा किस संत का पालन-पोषण किया गया हैं ?
(A) सूरदास
(B) तुलसीदास
(C) रैदास
(D) कबीरदास
      
Answer : कबीरदास
Question. 8 - सूरदास का जन्म उत्तर प्रदेश में कहॉं पर हुआ था ?
(A) राजापुर (चित्रकूट)
(B) सीही (मथुरा)
(C) इनमें से कही भी नहीं
(D) बरन (बुलन्दशहर)
      
Answer : सीही (मथुरा)
Question. 9 - अकबर के प्रधानमंत्री टोडरमल का जन्म उत्तर प्रदेश में कहॉं पर हुआ था ?
(A) सीतापुर में
(B) जालौन में
(C) आगरा में
(D) राजापुर में
      
Answer : सीतापुर में
Question. 10 - अकबर के दरबार में श्रेष्ठ कवि एवं विद्वान शेख फैजी का जन्म 1547 ई. में उत्तर प्रदेश के किस शहर में हुआ था ?
(A) इलाहाबाद में
(B) आगरा में
(C) लखनऊ में
(D) कानपुर में
      
Answer : आगरा में