Economics Quiz Part - 1 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - भारत में सबसे संपत्ति वाला राज्य कौन हैं ?
(A) तमिल नाडु
(B) महाराष्ट्र
(C) केरला
(D) कर्नाटक
      
Answer : महाराष्ट्र
Question. 2 - राष्ट्रीय पधार्थ से सकल लाभ में कितना % कृषि उद्योग का योगदान है ?
(A) 17.5 %
(B) 17.9 %
(C) 20 %
(D) अन्य
      
Answer : 17.5 %
Question. 3 - PPP (Purchasing Power Parity) के आधार पर भारत का स्थान है ?
(A) 3
(B) 7
(C) 5
(D) 8
      
Answer : 3
Question. 4 - भारत में उच्चतम मानव विकास सूचकांक(HDI) किस राज्य में है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) गुजरात
      
Answer : केरल
Question. 5 - आर्थिक क्रियाओं का उद्देश्य होता है ? दोनों
(A) जीविकोपार्जन
(B) मनोरंजन
(C) (A) और (B)
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : जीविकोपार्जन
Question. 6 - आर्थिक विकास की व्याख्या के विभिन्न आधार कौन-कौन हैं ?
(A) इनमें से सभी
(B) आर्थिक कल्याण का आधार
(C) प्रतिव्यक्ति आय
(D) सकल राष्ट्रिय उत्पाद
      
Answer : इनमें से सभी
Question. 7 - पहला मानव-विकास सूचकांक किस अर्थशास्त्री ने तैयार किया था ?
(A) प्रो. अमर्त्य सेन ने
(B) डॉ. मनमोहन सिंह ने
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) महबूब-उल-हक ने
      
Answer : महबूब-उल-हक ने
Question. 8 - शिक्षक द्वारा अपने पुत्र को पढ़ाना, कौन-सी क्रिया है ?
(A) आर्थिक
(B) अनार्थिक
(C) दोनों ही
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : दोनों ही
Question. 9 - राष्ट्रिय विकास परिषद का अध्यक्ष कौन होता है ?
(A) राज्यपाल
(B) उपराष्ट्रपति
(C) राष्ट्रपति
(D) प्रधानमंत्री
      
Answer : प्रधानमंत्री
Question. 10 - व्यवसायिक बैंक का राष्ट्रियकरण कब किया गया ?
(A) 1966 में
(B) 1980 में
(C) 1969 में
(D) 1975 में
      
Answer : 1969 में