Chattisgarh Gk Quiz-35 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - बस्तरिया, भटेढ़िया व छत्तीसगढ़िता मुख्य रूप से किस जनजाति की उपजातियां है ?
(A) बैगा
(B) हल्वा
(C) कोरकू
(D) भील
      
Answer : हल्वा
Question. 2 - राजिम को कहा जाता है ?
(A) छत्तीसगढ़ का प्रयाग
(B) छत्तीसगढ़ का स्वर्गद्वार
(C) छत्तीसगढ़ का गंगासागर
(D) छत्तीसगढ़ का हरिद्वार
      
Answer : छत्तीसगढ़ का प्रयाग
Question. 3 - प्यारेलाल सिंह नेतृत्व में ?
(A) प्रथम श्रमिक आन्दोलन संगठित हुआ
(B) द्वितीय श्रमिक आन्दोलन संगठित हुआ
(C) तृतीय श्रमिक आन्दोलन संगठित हुआ
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : प्रथम श्रमिक आन्दोलन संगठित हुआ
Question. 4 - छत्तीसगढ़ में सहकारिता आन्दोलन के जनक कौन थे ?
(A) ठाकुर प्यारेलाल सिंह
(B) पं. सुन्दरलाल शर्मा
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) खूबचन्द बघेल
      
Answer : ठाकुर प्यारेलाल सिंह
Question. 5 - "छत्तीसगढ़ मित्र" पत्रिका के प्रकाशक कौन थे ?
(A) खूबचन्द बघेल
(B) आर.सी. देशमुख
(C) वामन राव देशमुख
(D) माधवराव सप्रे
      
Answer : माधवराव सप्रे
Question. 6 - राज्य के कलचुरी वंश की कुलदेवी है ?
(A) नाग नेचीया मां
(B) श्रीलक्ष्मी
(C) महालक्ष्मी
(D) राज्यलक्ष्मी
      
Answer : नाग नेचीया मां
Question. 7 - छत्तीसगढ़ राज्य में "मन्दिर नगरी" कहा जाता है ?
(A) राजिम को
(B) डोंगरगढ़ को
(C) आंरग को
(D) रतनपुर को
      
Answer : आंरग को
Question. 8 - छतीसगढ़ राज्य की सीमा कितने राज्यों की सीमाओं को छूती है ?
(A) 4
(B) 7
(C) 6
(D) 9
      
Answer : 6
Question. 9 - निम्न में से कौन छत्तीसगढ़ का पहला शहीद सेनानी था ?
(A) पंडित सुन्दरलाल शर्मा
(B) धनश्याम सिंह गुप्त
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) वीर नारायण सिंह
      
Answer : वीर नारायण सिंह
Question. 10 - छत्तीसगढ़ का पहला आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान कहॉं स्थापित किया गया है ?
(A) महासमुन्द
(B) रायपुर
(C) दंतेवाड़ा
(D) धमतरी
      
Answer : रायपुर
Question. 11 - 2011 की जनगणना के अनुसार छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति वाला जिला है ?
(A) सरगुजा
(B) दंतेवाड़ा
(C) रायपुर
(D) बिलासपुर
      
Answer : सरगुजा