Chattisgarh Gk Quiz-33 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राज्य का रेशम के उत्पादन में कौन-सा स्थान है ?
(A) दूसरा
(B) चौथा
(C) तीसरा
(D) पहला
      
Answer : दूसरा
Question. 2 - छत्तीसगढ़ राज्य का पहला जूट कारखाना कहॉं है ?
(A) कोरिया
(B) बस्तर
(C) रायगढ़
(D) बिलासपुर
      
Answer : रायगढ़
Question. 3 - निम्न में से कौन-सी नदी सरगुजा जिले में प्रवाहित होती है ?
(A) अरपा
(B) सबरी
(C) खारून
(D) रिहन्द
      
Answer : रिहन्द
Question. 4 - छत्तीसगढ़ के किस जिले में अभ्रक पाया जाता है ?
(A) जशपुर
(B) सरगुजा
(C) कोरिया
(D) कोरबा
      
Answer : जशपुर
Question. 5 - सर्वाधिक वन्यजीव अभयारण्य छत्तीसगढ़ राज्य के किस जिले में है ?
(A) दुर्ग
(B) सरगुजा
(C) सुकमा
(D) बस्तर
      
Answer : सरगुजा
Question. 6 - ऐतिहासिक छत्तीसगढ़ महासभा की स्थापना छेदीलाल बैरिस्टर ने खूबचन्द बघेल की सहयता से की थी ?
(A) राजनांनगांव में
(B) दंतेवाड़ा में
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) बस्तर में
      
Answer : राजनांनगांव में
Question. 7 - प्रसिद्ध "जोगी गुफा" छत्तीसगढ़ राज्य के किस जिले में स्थित है ?
(A) दंतेवाड़ा
(B) सरगुजा
(C) बीजापुर
(D) राजपुर
      
Answer : सरगुजा
Question. 8 - छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा चिड़ियाघर कौन-सा है ?
(A) मैत्री बाग
(B) शैल गार्डन
(C) नंदनवन
(D) काननवन
      
Answer : मैत्री बाग
Question. 9 - छत्तीसगढ़ में अन्तिम मराठा सूबेदार कौन थे ?
(A) परसोजी
(B) यादवराव दिवाकर
(C) भंकोजी
(D) महीपतराव दिवाकार
      
Answer : महीपतराव दिवाकार
Question. 10 - छत्तीसगढ़ में विवाह के अवसर पर हंसी मजाक करने के लिए गाया जाने वाला गीत है ?
(A) भड़ौनी गीत
(B) बांस गीत
(C) नागमत गीत
(D) दहकी गीत
      
Answer : भड़ौनी गीत