Chattisgarh Gk Quiz-32 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - महामाया मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ?
(A) राजा हर्षगुप्त
(B) राजा रत्नसेन
(C) रत्नदेव
(D) बिम्बाजी भोसले
      
Answer : राजा रत्नसेन
Question. 2 - छत्तीसगढ़ राज्य का रोजगार प्रशिक्षण मुख्यालय कार्यरत है ?
(A) रायगढ़ में
(B) दुर्ग में
(C) रायपुर में
(D) बिलासपुर में
      
Answer : दुर्ग में
Question. 3 - सामान्यतः छत्तीसगढ़ राज्य का ढाल ..... दिशा की ओर है |
(A) पश्चिम
(B) उत्तर
(C) पूर्व
(D) दक्षिण
      
Answer : पूर्व
Question. 4 - छत्तीसगढ़ क्षेत्र में शीतकालीन वर्षा मुख्यतः निम्नलिखित एक से होती है ?
(A) पश्चिमी मानसून से
(B) लौटते हुए मानसून से
(C) द. पू. मानसून से
(D) द. प. मानसून से
      
Answer : पश्चिमी मानसून से
Question. 5 - निम्नलिखित में कौन-सी एक प्रकार की जलवायु का छत्तीसगढ़ राज्य में फैलाव पाया जाता है ?
(A) उपार्द्र महाद्वीपीय
(B) आर्द्र-दक्षिण पूर्व
(C) उपार्द्र तटीय
(D) उपार्द्र संक्रमणीय
      
Answer : आर्द्र-दक्षिण पूर्व
Question. 6 - छत्तीसगढ़ में भिलाई इस्पात कारखाना किस देश की सहायता से स्थापित किया गया था ?
(A) सोवियत संघ (रूस)
(B) ब्राजील
(C) इंग्लैण्ड
(D) अमेरिका
      
Answer : सोवियत संघ (रूस)
Question. 7 - राज्य में एकमात्र शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय स्थित है ?
(A) दंतेवाड़ा
(B) बिलासपुर
(C) रायपुर
(D) बस्तर
      
Answer : रायपुर
Question. 8 - छत्तीसगढ़ राज्य का एक मात्र दुग्ध महाविद्यालय कहॉं स्थित है ?
(A) दुर्ग
(B) बिलासपुर
(C) रायगढ़
(D) कवर्धा
      
Answer : दुर्ग
Question. 9 - राज्य का सबसे बड़ा औद्योगिक केन्द्र उरला किस जिले में है ?
(A) जशपुर
(B) रायगढ़
(C) बस्तर
(D) रायपुर
      
Answer : रायपुर
Question. 10 - छत्तीसगढ़ राज्य में उर्वरक निर्माण के कितने कारखाने है ?
(A) 3
(B) 2
(C) 6
(D) 9
      
Answer : 2
Question. 11 - छत्तीसगढ़ राज्य में चावल की मिले कितनी है ?
(A) 706
(B) 203
(C) 102
(D) 897
      
Answer : 706
Question. 12 - छत्तीसगढ़ देश के कुल कितने प्रतिशत सीमेंट का उत्पादन करता है ?
(A) 15 प्रतिशत
(B) 5 प्रतिशत
(C) 10 प्रतिशत
(D) 20 प्रतिशत
      
Answer : 10 प्रतिशत