Chattisgarh Gk Quiz-25 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - निम्न में से किस त्योहार के अवसर पर लड़के अपने सिर पर नई पगड़ी पनते है ?
(A) दन्तेश्वरी
(B) नवरात्री
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) भुजरिया
      
Answer : दन्तेश्वरी
Question. 2 - छत्तीसगढ़ में अबूझमाड़ियों द्वारा कौन-सा पर्व मनाया जाता है ?
(A) छेरीछेरा
(B) काक्सार
(C) सरहुल
(D) रसेनवा
      
Answer : काक्सार
Question. 3 - छत्तीसगढ़ में कौन-सा त्योहार बच्चों का लोकपिय त्योहार है ?
(A) रसेनवा
(B) काक्सार
(C) छेरीछेरा
(D) सरहुल
      
Answer : छेरीछेरा
Question. 4 - निम्न में से किस मन्दिर को "छत्तीसगढ़ का खजुराहो" कहा जाता है ?
(A) भोमरदेव मन्दिर - कवर्धा
(B) राजीव लोचन मन्दिर - रायपुर
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) कुलेश्वर मन्दिर - रायपुर
      
Answer : भोमरदेव मन्दिर - कवर्धा
Question. 5 - छत्तीसगढ में देवरानी-जेठानी मन्दिर किस जिले में है ?
(A) सरगुजा
(B) दुर्ग
(C) बस्तर
(D) बिलासपुर
      
Answer : बिलासपुर
Question. 6 - राज्य में शिवरी नारायण का मन्दिर किस नदी के तट पर स्थित है ?
(A) महानदी
(B) शबरी नदी
(C) खारून नदी
(D) इन्द्रावती नदी
      
Answer : महानदी
Question. 7 - बिमलेश्वरी मन्दिर छत्तीसगढ़ राज्य के किस जिले में स्थित है ?
(A) बिलासपुर
(B) राजनांदगांव
(C) बीजापुर
(D) रायपुर
      
Answer : राजनांदगांव
Question. 8 - भोमिया, भुईहार और पांडो निम्न में से किस जनजाति की उपजाति है ?
(A) भील जनजाति
(B) बैगा जनजाति
(C) गोंड जनजाति
(D) मारिया जनजाति
      
Answer : मारिया जनजाति
Question. 9 - छत्तीसगढ़ जैविक ईंधन (बायोडीजल) का व्यावसायिक प्रयोग करने वाला देश का कौन-सा राज्य है ?
(A) चौथा
(B) पहला
(C) दूसरा
(D) तीसरा
      
Answer : पहला
Question. 10 - दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे का मुख्यालय कहां है ?
(A) बिलासपुर
(B) जबलपुर
(C) गोरखपुर
(D) हुबली
      
Answer : बिलासपुर
Question. 11 - मई, 2013 में एक नक्सली हमले में किसका निधन हो गया था ?
(A) महेंद्र कर्मा
(B) राजेंन्द्र कर्मा
(C) प्रेम उसेंड़ी
(D) सकला कवासी
      
Answer : महेंद्र कर्मा