Chattisgarh Gk Quiz-24 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - भारत के कुल बॉक्साइट भण्डार में से कितने प्रतिशत बॉक्साइट भण्डार छत्तीसगढ़ राज्य में उपलब्ध है ?
(A) 6.67 प्रतिशत
(B) 6.44 प्रतिशत
(C) 12.98 प्रतिशत
(D) 5 प्रतिशत
      
Answer : 6.44 प्रतिशत
Question. 2 - राज्य में कांकेर शहर किस नदी के किनारे पर बसा हुआ है ?
(A) महानदी
(B) नारंगी नदी
(C) दूधनदी
(D) केला नदी
      
Answer : दूधनदी
Question. 3 - राज्य में सबसे ऊंचा वन घनत्व किस जिले में पाया जाता है ?
(A) सरगुजा
(B) बस्तर
(C) बीजापुर
(D) यारपुर
      
Answer : बस्तर
Question. 4 - ताता पीनी, रामकोला, विश्रामपुर व झिलमिली कोयला उत्पादन क्षेत्र राज्य के किस दिशा में है ?
(A) पूर्वी क्षेत्र
(B) दक्षिण क्षेत्र
(C) उत्तरी क्षेत्र
(D) पश्चिम क्षेत्र
      
Answer : उत्तरी क्षेत्र
Question. 5 - निम्न में से राज्य में स्थित किस नदी पास अभ्रक पाया जाता है ?
(A) इन्द्रावती नदी
(B) मान्द नदी
(C) पैरी नदी
(D) मुरना नदी
      
Answer : मुरना नदी
Question. 6 - राज्य के किस जिले में टिन खनिज पाया जाता है ?
(A) दंतेवाड़ा
(B) कोरबा
(C) कांकेर
(D) दुर्ग
      
Answer : दंतेवाड़ा
Question. 7 - छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक कच्चा लोहा किस जिले से प्राप्त होता है ?
(A) बस्तर
(B) दंतेवाड़ा
(C) कोरबा
(D) जगदलपुर
      
Answer : बस्तर
Question. 8 - भारत के कितने प्रतिशत डोलोमाइट खनिज का उत्पादन छत्तीसगढ़ राज्य से होता है ?
(A) 14 प्रतिशत
(B) 30.54 प्रतिशत
(C) 20 प्रतिशत
(D) 12 प्रतिशत
      
Answer : 14 प्रतिशत
Question. 9 - छत्तीसगढ़ राज्य में सर्वाधिक खनिज राजस्व किस जिले से प्राप्त होता है ?
(A) बिलासपुर
(B) सरगुजा
(C) रायपुर
(D) बस्तर
      
Answer : बिलासपुर
Question. 10 - छत्तीसगढ़ में त्योहार को कहा जाता है ?
(A) तिवार
(B) तिहार
(C) उत्सव
(D) पर्व
      
Answer : तिहार