Chattisgarh Gk Quiz-23 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - 1982 में छत्तीसगढ़ में उद्योगों को प्रोत्साहन हेतु "टास्क-फोर्स" की स्थापना कहा की गई ?
(A) रायपुर
(B) बीजापुर
(C) बस्तर
(D) कोरबा
      
Answer : रायपुर
Question. 2 - छत्तीसगढ़ राज्य में उर्वरक उद्योग किन जिलों में हैं ?
(A) रायपुर व बस्तर में
(B) कोरबा व दंतेवाड़ा में
(C) बिलासपुर व दुर्ग में
(D) सरगुजा व राजगढ़ मे
      
Answer : बिलासपुर व दुर्ग में
Question. 3 - निम्न में से कौन-सा जलाशय धमतरी के निकट महानदी पर बना हुआ है ?
(A) पण्डित रविशंकर जलाशय
(B) मिनीमाता बांगो जलाशय
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) केन्दई जल प्रपात
      
Answer : मिनीमाता बांगो जलाशय
Question. 4 - छत्तीसगढ़ राज्य में श्रंगी-पर्वत निम्न में से कौन-सी नदी का उद्गम है ?
(A) शिवनाथ नदी
(B) हसदो नदी
(C) पैरी नदी
(D) महानदी
      
Answer : महानदी
Question. 5 - छत्तीसगढ़ राज्य की शिवनाथ नदी लम्बाई कितनी किमी. है ?
(A) 290 किमी.
(B) 265 किमी
(C) 326 किमी.
(D) 345 किमी.
      
Answer : 290 किमी.
Question. 6 - पैरी नदी राजिम में किस नदी में मिल जाती है ?
(A) शिवनाथ नदी
(B) ईब नदी
(C) हसदो नदी
(D) महानदी
      
Answer : महानदी
Question. 7 - इन्द्रावती की सहायक नदी है ?
(A) कोटरी नदी
(B) डंकिनी नदी
(C) उपरोक्त सभी
(D) शंखिनी नदी
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 8 - छत्तीसगढ़ में बिलासपुर शहर कौन-सी नदी के किनारे पर बसा हुआ है ?
(A) खारून नदी
(B) हसदो नदी
(C) अरपा नदी
(D) इन्द्रावती नदी
      
Answer : अरपा नदी
Question. 9 - निम्न में किस नदी की सहायक नदी संकरी नदी है ?
(A) हाफ नदी
(B) लीलागर नदी
(C) लीलागर नदी
(D) मनियारी नदी
      
Answer : हाफ नदी
Question. 10 - छत्तीसगढ़ राज्य किस जिले में लौह अयस्क के विशाल भण्डार क्षेत्र है ?
(A) मारोल (जशपुर)
(B) गोलापल्ली (बस्तर)
(C) केशकाल (कांकेर)
(D) दल्लीराजहरा (दुर्ग)
      
Answer : दल्लीराजहरा (दुर्ग)