Chattisgarh Gk Quiz-21 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - छत्तीसगढ़ देश का कोनसे नंबर राज्य है ?
(A) 24वां
(B) 26वां
(C) 27वां
(D) 25वां
      
Answer : 26वां
Question. 2 - छत्तीसगढ़ राज्य में कितने संभाग है ?
(A) 5 संभाग
(B) 7 संभाग
(C) 4 संभाग
(D) 6 संभाग
      
Answer : 4 संभाग
Question. 3 - छत्तीसगढ़ राज्य में तहसीलों की संख्या कितनी है ?
(A) 120 तहसीले
(B) 123 तहसीले
(C) 133 तहसीले
(D) 146 तहसीले
      
Answer : 146 तहसीले
Question. 4 - कितने सदस्य राज्यसभा में छत्तीसगढ़ राज्य से चुने जाते है ?
(A) 3 सदस्य
(B) 7 सदस्य
(C) 9 सदस्य
(D) 5 सदस्य
      
Answer : 5 सदस्य
Question. 5 - छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे ?
(A) अजीत जोगी
(B) अरुण कुमार
(C) राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला
(D) रमन सिंह
      
Answer : अजीत जोगी
Question. 6 - प्रदेश का सबसे बड़ा नगर कौन-सा है ?
(A) रायपुर
(B) बीजापुर
(C) बिलासपुर
(D) दुर्ग
      
Answer : रायपुर
Question. 7 - प्रदेश की कितनी प्रतिशत जनसंख्या कृषि पर निर्भर है ?
(A) 65 प्रतिशत
(B) 60 प्रतिशत
(C) 80 प्रतिशत
(D) 75 प्रतिशत
      
Answer : 80 प्रतिशत
Question. 8 - छत्तीसगढ़ राज्य का राजकीय पशु कौन-सा है ?
(A) लोमड़ी
(B) वन गाय
(C) खरगोश
(D) वन भैंसा
      
Answer : वन भैंसा
Question. 9 - छत्तीसगढ़ राज्य में पुरुषों का साक्षरता प्रतिशत कितना है ?
(A) 80.12 %
(B) 84.08 %
(C) 81.45 %
(D) 82.43 %
      
Answer : 81.45 %
Question. 10 - छत्तीसगढ़ में महिला साक्षरता का प्रतिशत कितना है ?
(A) 55.45%
(B) 51.09 %
(C) 54.56 %
(D) 60.59 %
      
Answer : 60.59 %