Chattisgarh Gk Quiz-18 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - निम्नलिखित में से कौनसी जनजाति छत्तीसगढ़ में नहीं पाई जाती है ?
(A) बनिया
(B) भोटिया
(C) जाट
(D) गोन्ड
      
Answer : भोटिया
Question. 2 - छत्तीसगढ़ राज्य की सीमाएं कितने राज्यों से लगती है ?
(A) 7
(B) 6
(C) 8
(D) 2
      
Answer : 6
Question. 3 - छत्तीसगढ़ राज्य की औसत वार्षिक वर्षा कितनी है ?
(A) 1300-1325 मिमी.
(B) 1390-1400 मिमी.
(C) 1400-1425 मिमी.
(D) 1425-1450 मिमी.
      
Answer : 1390-1400 मिमी.
Question. 4 - छत्तीसगढ़ राज्य से राज्य सभा हेतु सदस्य संख्या है ?
(A) 9
(B) 4
(C) 5
(D) 7
      
Answer : 5
Question. 5 - छत्तीसगढ़ की ऊर्जा राजधानी है ?
(A) भिलाई
(B) रायपुर
(C) कोरबा
(D) कोरिया
      
Answer : कोरबा
Question. 6 - लोककला, शिल्प के क्षेत्र में कौन-सा पुरस्कार दिया जाता है ?
(A) यति यतन लाल
(B) गुरु घासीदास पुरस्कार
(C) दाऊ मंदराजी सम्मान
(D) यति यतन लाल
      
Answer : दाऊ मंदराजी सम्मान
Question. 7 - छत्तीसगढ़ कोरबा जिले में देश के प्रथम एल्युमिनियम संयत्र कब स्थापित किया गया था ?
(A) 23 फरवरी, 1960
(B) 15 दिसम्बर, 1972
(C) 27 जनवरी, 1965
(D) 27 नवम्बर, 1965
      
Answer : 27 जनवरी, 1965
Question. 8 - ठाकुर प्यारे सिंह पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
(A) सहकारिता
(B) आदिवासी एवं पिछड़ा वर्ग उत्थान
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) तीरंदाजी
      
Answer : सहकारिता
Question. 9 - लोककला, शिल्प के क्षेत्र में कौन-सा पुरस्कार दिया जाता है ?
(A) दाऊ मंदराजी सम्मान
(B) गुरु घासीदास पुरस्कार
(C) शहीद वीर नारायण सिंह सम्मान
(D) यति यतन लाल
      
Answer : दाऊ मंदराजी सम्मान
Question. 10 - छत्तीसगढ़ में स्थित भीलों के किस गोत्र में राजपूतों का मिश्रण पाता जाता है ?
(A) राड़
(B) लोटिया
(C) उपरोक्त सभी
(D) कड़वा
      
Answer : उपरोक्त सभी