Chattisgarh Gk Quiz-17 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - निम्न में से जशपुर जिले की तहसील कौनसी है ?
(A) वद्राफनगर
(B) पत्थलगांव
(C) महेन्द्रगढ़
(D) राजपुर
      
Answer : पत्थलगांव
Question. 2 - छत्तीसगढ़ के किस जिले में "अमृतधारा जलप्रपाप" स्थित है ?
(A) कोडागांव में
(B) सूरजपूर में
(C) बालोद में
(D) कोरिया में
      
Answer : कोरिया में
Question. 3 - राज्य में में नए प्लास्टिक कॉम्प्लेक्स की स्थापना की गई है ?
(A) रायपुर
(B) सूरजपुर
(C) बिलासपुर
(D) दंतेवाड़ा
      
Answer : रायपुर
Question. 4 - भारतीय एल्युमिनियम क. लि. (बाल्को) की स्थापना कहां की गई थी ?
(A) बीजापुर
(B) बिलासपुर
(C) कोरबा
(D) बस्तर
      
Answer : कोरबा
Question. 5 - राज्य के प्रथम सहकारी क्षेत्र में चीनी मिल की स्थापना किस जिले में की गई थी ?
(A) कटघोरा (कोरबा)
(B) भोरमदेव (कवर्धा)
(C) कुनकुरी (जशपुर)
(D) दुर्ग (भिलाई)
      
Answer : भोरमदेव (कवर्धा)
Question. 6 - छत्तीसगढ़ में कोसा सिल्क का कारखाना स्थित है ?
(A) बस्तर
(B) रायगढ़
(C) उपरोक्त सभी
(D) कोरबा
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 7 - छत्तीसगढ़ में भिलाई इस्पात कारखाना की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1952
(B) 1955
(C) 1960
(D) 1967
      
Answer : 1955
Question. 8 - छत्तीसगढ़ की हसदो घाटी विख्यात है ?
(A) बॉक्साइट खदानों के लिए
(B) डोलोमाइट खदानों के लिए
(C) लौह-अयस्क खदानों के लिए
(D) कोयला खदानों के लिए
      
Answer : कोयला खदानों के लिए
Question. 9 - निम्नलिखित में छत्तीसगढ़ में कौन एक युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(A) भरतपुर-चावल मिलों का केन्द्र
(B) रायपुर-राज्य की राजधानी
(C) खैरागढ़ - स्वर्ण शहर
(D) दुर्ग-भिलाईनगर- औद्योगिक नगर
      
Answer : खैरागढ़ - स्वर्ण शहर
Question. 10 - निम्नलिखित में से कौन-सा एक छत्तीसगढ़ में कृषि भूमि के हास का कारण नहीं है ?
(A) सिंचाई की सुविधा
(B) औद्योगीकरण
(C) सड़कों का विस्तार
(D) नगरीयकरण
      
Answer : सिंचाई की सुविधा