Chattisgarh Gk Quiz-15 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राज्य में शिवरी नारायण का मन्दिर स्थित है ?
(A) कोरबा
(B) धमतरी
(C) जांजगीर-चांपा
(D) सुकमा
      
Answer : जांजगीर-चांपा
Question. 2 - छत्तीसगढ़ में "मामा-भांजा मन्दिर" किस जिले में स्थित है ?
(A) जांजगीर-चांपा
(B) बस्तर
(C) राजनांदगांव
(D) दंतेवाड़ा
      
Answer : बस्तर
Question. 3 - डोंगरगढ़ की पहाड़ी पर कौन-सा मन्दिर स्थित है ?
(A) बिमलेश्वरी मन्दिर
(B) दन्तेश्वरी देवी का मन्दिर
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) देवरानी जेठानी मन्दिर
      
Answer : बिमलेश्वरी मन्दिर
Question. 4 - छत्तीसगढ़ राज्य की दूसरी राज्यभाषा कौन-सी है ?
(A) बोडो
(B) बोडो
(C) छत्तीसगढ़ी
(D) संथाली
      
Answer : छत्तीसगढ़ी
Question. 5 - किस व्यक्ति के नाम पर छत्तीसगढ़ विद्यानसभा का नामकरण किया गया है ?
(A) ठाकुर प्यारेलाल सिंह
(B) विद्याचरण शुक्ल
(C) ई. राघवेन्द्र राव
(D) स्व. मिनीमाता
      
Answer : स्व. मिनीमाता
Question. 6 - प्राचीन में किसको "कबीरधाम" के नाम से जाना जाता था ?
(A) कवर्धा
(B) धमतरी
(C) कांकेर
(D) जांजगीर
      
Answer : कवर्धा
Question. 7 - छत्तीसगढ़ राज्य का महातीर्थ स्थान कहा है ?
(A) राजिम
(B) दंतेवाड़ा
(C) मैनपाट
(D) कोरिया
      
Answer : राजिम
Question. 8 - छत्तीसगढ़ में साउथ ईस्टन कोल फील्ड लिमिटेड का मुख्यालय स्थित है ?
(A) कोरबा
(B) नारायणपुर
(C) रायपुर
(D) बिलासपुर
      
Answer : बिलासपुर
Question. 9 - "चंदैनी-गोंदा" निम्न में से किसकी प्रस्तुति थी ?
(A) रामचन्द्र देशमुख
(B) हबीब तनवीर
(C) सतीश जैन
(D) हरि ठाकुर
      
Answer : रामचन्द्र देशमुख
Question. 10 - राज्य के कलचुरी वंश की कुलदेवी है ?
(A) नाग नेचीया मां
(B) श्रीलक्ष्मी
(C) महालक्ष्मी
(D) राज्यलक्ष्मी
      
Answer : नाग नेचीया मां
Question. 11 - सन् 2011 में छत्तीसगढ़ में लिंगानुपात (प्रति हजार पुरुषों पर महिलाओं ) की संख्या थी ?
(A) 948
(B) 980
(C) 991
(D) 933
      
Answer : 991