Chattisgarh Gk Quiz-3 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - "भोरमदेव" अभयारण्य छत्तीसगढ़ राज्य के किस जिले में है ?
(A) कर्वधा
(B) जशपुर
(C) कांकेर
(D) रायगढ़
      
Answer : कर्वधा
Question. 2 - देश में पुरुष साक्षरता की दृष्टि से छत्तीसगढ़ राज्य का कौन-सा स्थान है ?
(A) 18 वॉं
(B) 15 वॉं
(C) 12 वॉं
(D) 20 वॉं
      
Answer : 18 वॉं
Question. 3 - छत्तीसगढ़ राज्य की सबसे बड़ी भूमिगत व यंत्रीकृत कोयला खदान किस जिले में है ?
(A) कोरबा
(B) बिलासपुर
(C) बस्तर
(D) दुर्ग
      
Answer : कोरबा
Question. 4 - 1981-82 में औद्योगिक केन्द्र विकास निगम की स्थापना कहॉं की गई ?
(A) रायपुर
(B) बिलासपुर
(C) दुर्ग
(D) रायगढ़
      
Answer : रायपुर
Question. 5 - छत्तीसगढ़ में उद्योगों का प्रांतीय मुख्यालय कहॉं पर स्थापित किया गया है ?
(A) रायपुर
(B) दुर्ग
(C) बस्तर
(D) बिलासपुर
      
Answer : दुर्ग
Question. 6 - "चित्रकोट जल प्रपात" छत्तीसगढ़ के किस जिले में है ?
(A) कोरबा
(B) बस्तर
(C) रायपुर
(D) बिलासपुर
      
Answer : बस्तर
Question. 7 - गुप्तेश्वर जल प्रपात का निर्माण किस नदी पर किया गया है ?
(A) शबरी नदी
(B) इन्द्रावती नदी
(C) शिवनाथ नदी
(D) खारून नदी
      
Answer : शबरी नदी
Question. 8 - छत्तीसगढ़ राज्य में किस नदी को "चिजोत्पला" अथवा "कनकनंदिनी" कहा जाता है ?
(A) पैरी नदी
(B) महानदी
(C) मनियारी नदी
(D) इन्द्रावती नदी
      
Answer : महानदी
Question. 9 - रायपुर जिले की सबसे प्रमुख नदी कौन-सी है ?
(A) लीलागर नदी
(B) पैरी नदी
(C) अरपा नदी
(D) हसदो नदी
      
Answer : पैरी नदी
Question. 10 - छत्तीसगढ़ में कौन-सी नदी पंडरिया की पहाड़ी से निकलती है ?
(A) हाफ नदी
(B) लीलागर नदी
(C) अरपा नदी
(D) ईब नदी
      
Answer : हाफ नदी
Question. 11 - राज्य में विद्युत् बोर्ड का मुख्यालय किस शहर में है ?
(A) बस्तर
(B) रायपुर
(C) बिलासपुर
(D) दुर्ग
      
Answer : रायपुर