Uttrakhand Gk Quiz-6 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राज्य में विश्वविद्यालयों की संख्या कितनी है ?
(A) 25
(B) 9
(C) 6
(D) 7
      
Answer : 9
Question. 2 - प्रसिद्व गौचर मेला कब से प्रारम्भ हुआ था?
(A) 1943 से
(B) 1961 से
(C) 1931 से
(D) 1992 से
      
Answer : 1943 से
Question. 3 - उत्तराखंड के पब्लिक सर्व्हिस कमीशन के प्रथम चेयरमेन हैं ?
(A) अशोक शरण
(B) राकेश सिन्हा
(C) एन. पी. नवानी
(D) के. आर्या अजय
      
Answer : एन. पी. नवानी
Question. 4 - उत्तराखण्ड राज्य का उच्च न्यायालय कहॉं पर है ?
(A) रुद्रप्रयाग
(B) नैनीताल
(C) देहरादून
(D) उत्तरकाशी
      
Answer : नैनीताल
Question. 5 - उत्तराखण्ड राज्य की पूर्व से पश्चिम तक लम्बाई कितनी है ?
(A) 233 किमी.
(B) 387 किमी.
(C) 358 किमी.
(D) 412 किमी.
      
Answer : 358 किमी.
Question. 6 - उत्तराखण्ड उत्तरी दिशा में कौन-सा देश है ?
(A) तिब्बत
(B) भूटान
(C) चीन
(D) नेपाल
      
Answer : चीन
Question. 7 - उत्तराखण्ड राज्य में कितने जिले है ?
(A) 19
(B) 13
(C) 18
(D) 25
      
Answer : 13
Question. 8 - उत्तराखण्ड राज्य से लोकसभा के लिए कितने सदस्य चुने जाते है ?
(A) 10 सदस्य
(B) 5 सदस्य
(C) 9 सदस्य
(D) 3 सदस्य
      
Answer : 5 सदस्य
Question. 9 - उत्तराखण्ड राज्य का राजकीय वृक्ष कौन-सा है ?
(A) बुरांश
(B) साल
(C) बरगद
(D) शीशम
      
Answer : बुरांश
Question. 10 - राज्य में कितने डीम्ड विश्वविद्यालय है ?
(A) 6
(B) 5
(C) 3
(D) 8
      
Answer : 3