िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।
Question. 1 - राज्य में सिनेमाघरों की संख्या कितनी है ?
(A) 34
(B) 77
(C) 54
(D) 96
Answer : 77
Question. 2 - राज्य में कितने वन्य जीव विहार कितने है ?
(A) 4
(B) 7
(C) 6
(D) 9
Answer : 6
Question. 3 - राज्य के प्रथम विधान सभा अध्यक्ष थे ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) नित्यानंद स्वामी
(C) अजीत जोगी
(D) प्रकाश पंत
Answer : प्रकाश पंत
Question. 4 - उत्तराखण्ड राज्य के पहले पुलिस महानिदेशक कौन थे ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) अशोक कान्त शरण
(C) अजय विक्रम सिंह
(D) नित्यानंद स्वामी
Answer : अजय विक्रम सिंह
Question. 5 - उत्तराखण्ड राज्य में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला कौन-सा है ?
(A) उत्तरकाशी
(B) बागेश्वर
(C) हरिद्वार
(D) देहरादून
Answer : उत्तरकाशी
Question. 6 - उत्तराखण्ड राज्य के किस जिले में सबसे कम जनसख्या पाई जाती है ?
(A) चमोली
(B) रुद्र प्रयाग
(C) पौड़ी
(D) हरिद्वार
Answer : रुद्र प्रयाग
Question. 7 - उत्तराखण्ड राज्य का कुल साक्षरता प्रतिशत है ?
(A) 80.33 प्रतिशत
(B) 71.44 प्रतिशत
(C) 79.63 प्रतिशत
(D) 67.09 प्रतिशत
Answer : 67.09 प्रतिशत
Question. 8 - उत्तराखण्ड राज्य में पुरुष साक्षरता प्रतिशत कितना है ?
(A) 76.32 प्रतिशत
(B) 79.67 प्रतिशत
(C) 83.12 प्रतिशत
(D) 88.33 प्रतिशत
Answer : 88.33 प्रतिशत
Question. 9 - राज्य में कुल साक्षर व्यक्तियों की संख्या कितनी है ?
(A) 65,95,763
(B) 91,56,490
(C) 69,97,433
(D) 70,97,437
Answer : 69,97,433
Question. 10 - राज्य में सबसे कम साक्षरता वाला जिला कौन-सा है ?