Uttrakhand Gk Quiz-4 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राज्य में महिला साक्षरता प्रतिशत है ?
(A) 70.70 प्रतिशत
(B) 74.90 प्रतिशत
(C) 56.21 प्रतिशत
(D) 65.78 प्रतिशत
      
Answer : 70.70 प्रतिशत
Question. 2 - राज्य में सिंचित कृषि क्षेत्र कितना प्रतिशत है ?
(A) 43 प्रतिशत
(B) 48 प्रतिशत
(C) 56 प्रतिशत
(D) 40 प्रतिशत
      
Answer : 56 प्रतिशत
Question. 3 - इण्डियन फॉरेस्ट रेन्जर कॉलेज कहाँ स्थित है?
(A) देहरादून
(B) नैनीताल
(C) चमोली
(D) अल्मोड़ा
      
Answer : देहरादून
Question. 4 - उत्तराखंड के प्रथम कमिश्नर इनमे से कौन थे ?
(A) Mr. Jim
(B) Mr. Gardener
(C) Mr. William Douglas
(D) Mr. Robert
      
Answer : Mr. Gardener
Question. 5 - उत्तराखंड का पहला एडव्होकेट जनरल किन्हें नियुक्त किया गया?
(A) यू.के. उनियाल
(B) जी.सी.एस. रावत
(C) नंदा बल्लभ तिवारी
(D) सुधांशु धुलिया
      
Answer : सुधांशु धुलिया
Question. 6 - उत्तराखण्ड राज्य के दक्षिण सीमा से लगा हुआ राज्य है ?
(A) राजस्थान
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) बिहार
      
Answer : उत्तर प्रदेश
Question. 7 - उत्तराखण्ड राज्य में तहसीलों की संख्या कितनी है ?
(A) 98
(B) 45
(C) 56
(D) 78
      
Answer : 78
Question. 8 - राज्य में कितने मण्डल है ?
(A) 2
(B) 7
(C) 4
(D) 9
      
Answer : 2
Question. 9 - उत्तराखण्ड राज्य का राजकीय पक्षी है ?
(A) मोनाल
(B) कबूतर
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) काला तीतर
      
Answer : मोनाल
Question. 10 - उत्तराखण्ड राज्य में कुल डाकघरों की संख्या कितनी है ?
(A) 2715
(B) 2412
(C) 1908
(D) 2390
      
Answer : 2715