Uttrakhand Gk Quiz-3 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - उत्तराखण्ड में उपतहसीलें कितनी है ?
(A) 6
(B) 5
(C) 7
(D) 8
      
Answer : 7
Question. 2 - उत्तराखण्ड में विधानसभा सीटों की संख्या कितने है ?
(A) 70 सीटें
(B) 85 सीटें
(C) 65 सीटें
(D) 75 सीटें
      
Answer : 70 सीटें
Question. 3 - उत्तराखण्ड राज्य का राजकीय पशु है ?
(A) लोमड़ी
(B) काला भालू
(C) कस्तुरी मृग
(D) खरगोश
      
Answer : कस्तुरी मृग
Question. 4 - राज्य में 15 लाख से अधिक जनसंख्या वाले जिलों की संख्या है ?
(A) 22
(B) 3
(C) 6
(D) 8
      
Answer : 3
Question. 5 - राज्य में कुल कस्बों की संख्या कितनी है ?
(A) 87
(B) 92
(C) 73
(D) 72
      
Answer : 73
Question. 6 - राज्य में कुल कितनी न्याय पंचायते है ?
(A) 540
(B) 435
(C) 670
(D) 693
      
Answer : 670
Question. 7 - उत्तराखण्ड राज्य का एक हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या कितनी है ?
(A) 845
(B) 940
(C) 963
(D) 922
      
Answer : 963
Question. 8 - राज्य का साक्षरता की दृष्टि से देश में कौन-सा स्थान है ?
(A) 20 वॉं
(B) 26 वॉं
(C) 17 वॉं
(D) 12 वॉं
      
Answer : 17 वॉं
Question. 9 - उत्तराखण्ड राज्य में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा जिला कौन-सा है ?
(A) बागेश्वर
(B) नैनीताल
(C) उत्तरकाशी
(D) अल्मोड़ा
      
Answer : बागेश्वर
Question. 10 - उत्तराखण्ड राज्य का सर्वाधिक साक्षर जिला कौन-सा है ?
(A) उत्तरकाशी
(B) ऊधमसिंह नगर
(C) देहरादून
(D) टिहरी
      
Answer : देहरादून