Hariyana Gk Quiz-22 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - कुरुक्षेत्र का प्रसिद्ध "सर्वेश्वर महादेव मन्दिर" का निर्माण किसने करवाया था ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) पुष्यभूति ने
(C) बाबा श्रवण नाथ ने
(D) हर्षवर्धन ने
      
Answer : बाबा श्रवण नाथ ने
Question. 2 - भक्त कवि सूरदास का जन्म सीही गॉंव में हुआ था | सीही गॉंव हरियाणा के किस जिले में स्थित हैं ?
(A) फरीदाबाद
(B) पानीपत
(C) गुड़गॉंव
(D) अम्बाला
      
Answer : फरीदाबाद
Question. 3 - राज्य का कौन-सा हिस्सा रेतीला हैं ?
(A) उत्तरी भाग
(B) पश्चिम भाग
(C) दक्षिण भाग
(D) पूर्व भाग
      
Answer : पश्चिम भाग
Question. 4 - हरियाणा में प्रसिद्ध बड़खल झील का निर्माण कब हुआ था ?
(A) 1967 ई. में
(B) 1947 ई. में
(C) 1960 ई. में
(D) 1957 ई. में
      
Answer : 1947 ई. में
Question. 5 - हरियाणा राज्य में किस वर्ष तक प्रत्येक गांव में बिजली पहु्चाई थी ?
(A) 1976 ई. में
(B) 1986 ई. में
(C) 1980 ई. में
(D) 1970 ई. में
      
Answer : 1970 ई. में
Question. 6 - एच. एम. टी. फैक्टरी हरियाणा के किस जिले में स्थित हैं ?
(A) करनाल
(B) फरीदाबाद
(C) अम्बाला
(D) सिरसा
      
Answer : अम्बाला
Question. 7 - हरियाणा के पहले एडवोकेट जनरल हैं ?
(A) बाबू आनन्दस्वरूप
(B) मदनसिंह चौधरी
(C) श्री धर्मवीर
(D) भजनलाल
      
Answer : बाबू आनन्दस्वरूप
Question. 8 - इनमें से कौन-सा सही सुमेलित हैं ?
(A) उपरोक्त सभी सही हैं
(B) राधेश्याम मन्दिर - पुण्डरीक
(C) गीता मन्दिर - पुण्डरीक
(D) रूढ़मल मन्दिर - बेरी (रोहतक)
      
Answer : उपरोक्त सभी सही हैं
Question. 9 - पंचमुखी हनुमान मन्दिर स्थित हैं ?
(A) जगाधरी के पास
(B) डीघल गॉंव के निकट
(C) कुतानी गॉंव के निकट
(D) रोहतक में
      
Answer : जगाधरी के पास
Question. 10 - बीरबल का रंगमहल किस शहर के निकट हैं ?
(A) पानीपत
(B) यमुनानगर
(C) रोहतक
(D) कुरुक्षेत्र
      
Answer : यमुनानगर