Hariyana Gk Quiz-18 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - देवी तालाब के शिव मन्दिर का निर्माण किसने करवाया था ?
(A) सरदार मंगल रघुनाथजी ने
(B) राजा अनुरूप सिंह ने
(C) बाबा लक्ष्मण गिरि ने
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : सरदार मंगल रघुनाथजी ने
Question. 2 - हरियाणा के किस लोकनृत्य को चॉंदनी रात में खुले मैदान किया करते हैं ?
(A) खोड़िया
(B) धमाल
(C) मंजीरा
(D) लूर
      
Answer : धमाल
Question. 3 - निम्न में से सही सुमेलित हैं ?
(A) उपरोक्त सभी
(B) तीज का नृत्य - महिलाओं द्वारा किया जाता हैं
(C) फाग नृत्य - महिलाओं के द्वारा किया जाता हैं
(D) छठी नृत्य - महिलाओं द्वारा किया जाता हैं
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 4 - बच्चे के जन्म के छठे दिन महिलाओं द्वारा रात्रि में कौन-सा लोकनृत्य किया जाता हैं ?
(A) छठी नृत्य
(B) धमाल नृत्य
(C) छड़ी नृत्य
(D) डमरू नृत्य
      
Answer : छठी नृत्य
Question. 5 - कैथल के फरल गॉंव में किस मेले का आयोजन होता हैं ?
(A) उपरोक्त सभी
(B) शीतला माता मेला
(C) पेहवा मेला
(D) फल्गु का मेला
      
Answer : फल्गु का मेला
Question. 6 - निम्न में से कौन-सा मेला अलावलपुर (फरीदाबाद) में लगता हैं ?
(A) मेला श्यामजी
(B) शाहचोखा खोरी मेला
(C) बाबा खेडेवाला का मेला
(D) बाबा उदासनाथ की समाधि मेला
      
Answer : बाबा उदासनाथ की समाधि मेला
Question. 7 - हरियाणा के पहले राज्य कवि हैं ?
(A) राजाराम शास्त्री
(B) विशम्भरनाथ कौशिक
(C) पं. नेकीराम शर्मा
(D) श्री उदय मान हंस
      
Answer : श्री उदय मान हंस
Question. 8 - हरियाणा राज्य का सम्पूर्ण क्षेत्रफल कितना हैं ?
(A) 40458 वर्ग किमी.
(B) 45362 वर्ग किमी.
(C) 44212 वर्ग किमी.
(D) 52345 वर्ग किमी.
      
Answer : 44212 वर्ग किमी.
Question. 9 - हरियाणा में खण्डों (ब्लॉकों) की संख्या कितनी हैं ?
(A) 115
(B) 124
(C) 120
(D) 119
      
Answer : 119
Question. 10 - राज्य के किस क्षेत्र में शिवालिक पहाड़िया स्थित हैं ?
(A) पश्चिम-पूर्वी क्षेत्र में
(B) उत्तरी- पूर्वी क्षेत्र मे
(C) दक्षिण क्षेत्र में
(D) दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में
      
Answer : उत्तरी- पूर्वी क्षेत्र मे