Hariyana Gk Quiz-16 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - सेण्ट्रल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च ऑन बफैलोज (CIRB) की स्थापना कब की गई थी ?
(A) 1970
(B) 1990
(C) 1975
(D) 1985
      
Answer : 1985
Question. 2 - हरियाणा में "चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय" की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
(A) 1975
(B) 1980
(C) 1970
(D) 1960
      
Answer : 1970
Question. 3 - हरियाणा में "चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय" की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
(A) 1975
(B) 1980
(C) 1970
(D) 1960
      
Answer : 1970
Question. 4 - सेण्ट्रल सोयल सैलेनिटी रिसर्च इंस्टीट्यूट (CSSRI) की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
(A) 1956 में
(B) 1972 में
(C) 1963 में
(D) 1969 में
      
Answer : 1969 में
Question. 5 - हरियाणा में पानीपत का तीसरा युद्ध किनके बीच हुआ था ?
(A) शेरखॉं तथा हुमायूं के बीच
(B) अहमदशाह अब्दाली तथा अंग्रेजों के बीच
(C) अहमदशाह अब्दाली तथा मराठाओ के बीच
(D) मराठा तथा औरंगजेब के बीच
      
Answer : अहमदशाह अब्दाली तथा अंग्रेजों के बीच
Question. 6 - किस केन्द्रशासित राज्य की सीमाओं से हरियाणा राज्य की सीमा स्पर्श करती हैं ?
(A) दमन दीव
(B) नई दिल्ली
(C) अंडमान निकोबार
(D) पांडिचेरी
      
Answer : नई दिल्ली
Question. 7 - "महाभारत" की रचना महर्षि वेदव्यास द्वारा हरियाणा के किस नगर में कि थी ?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) जींद
(C) सोनीपत
(D) कैथल
      
Answer : कुरुक्षेत्र
Question. 8 - निम्न में से कौन-से मन्दिर हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हैं ?
(A) उपरोक्त सभी
(B) नारायण मन्दिर
(C) लक्ष्मी नारायण मन्दिर
(D) लक्ष्मी नारायण मन्दिर
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 9 - कौरवों और पांडवों की युद्ध भूमि हरियाणा में कहॉं पर हैं ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) कुरुक्षेत्र
(C) पानीपत
(D) स्थानेश्वर
      
Answer : कुरुक्षेत्र
Question. 10 - थानेश्वर पर महमूद गजनवी ने कब आक्रमण किया था ?
(A) 1005 ई.
(B) 1035 ई.
(C) 1030 ई.
(D) 1014 ई.
      
Answer : 1014 ई.