Poltical Quiz Part-10 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - भारतीय संविधान के अनुच्छेद 74 और 75 किन विषयों पर विचार करते हैं ?
(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) मंत्रिमंडल के सदस्य
(C) मंत्रिपरिषद
(D) लोकसभा के सदस्य
      
Answer : मंत्रिपरिषद
Question. 2 - संघीय मंत्रिपरिषद के मंत्री उत्तरदायी होते हैं ?
(A) केवल लोकसभा के प्रति
(B) राष्ट्रपति के प्रति
(C) प्रधानमंत्री के प्रति
(D) संसद के प्रति
      
Answer : केवल लोकसभा के प्रति
Question. 3 - निम्नलिखित में कौन लोकसभा के अध्यक्ष कभी नहीं रहे ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) बलिराम भगत
(C) हुकुम सिंह
(D) के. बी. के. सुंदरम्
      
Answer : के. बी. के. सुंदरम्
Question. 4 - लोकसभा अध्यक्ष अपना इस्तीफा भेज सकता है ?
(A) प्रधानमंत्री को
(B) संसदीय कार्यमंत्री को
(C) उपाध्यक्ष को
(D) राष्ट्रपति को
      
Answer : उपाध्यक्ष को
Question. 5 - जिला परिषद का मुख्य कार्य है ?
(A) ग्रामीण एकता का निर्माण
(B) समन्वय एवं पर्यवेक्षण
(C) नागरिक सुविधाएं जुटाना
(D) ग्राम विकास
      
Answer : समन्वय एवं पर्यवेक्षण
Question. 6 - 1977 में पंचायती राज व्यवस्था की समीक्षा के लिए गठित समिति की मध्यस्थता किसने की थी ?
(A) बलवन्त राय मेहता
(B) अशोक मेहता
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) जगजीवन राम
      
Answer : अशोक मेहता
Question. 7 - पंचायती राज प्रणाली कहाँ नहीं है ?
(A) आंन्ध्र प्रदेश
(B) उड़ीसा
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) राजस्थान
      
Answer : अरुणाचल प्रदेश
Question. 8 - पंचायत स्तर पर राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व कौन करता है ?
(A) ग्राम मुखिया
(B) ग्राम सेवक
(C) सरपंच
(D) पंचायत समिति
      
Answer : ग्राम मुखिया
Question. 9 - राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की स्थापना कब हुई ?
(A) 1990 ई.
(B) 1975 ई.
(C) 1975 ई.
(D) 1993 ई.
      
Answer : 1993 ई.
Question. 10 - किसी क्षेत्र को अनुसूचित और जनजाति क्षेत्र घोषित करने का अधिकार किसे है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) वित्त मंत्री
      
Answer : राष्ट्रपति