Sport Quiz Paper -2 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - निम्नलिखित में से कौन-सी तैराकी की शैली नहीं है ?
(A) फ्री स्टाइल
(B) बटरफ्लाई
(C) फ्रंट स्ट्रोक
(D) बैंक स्ट्रोक
      
Answer : फ्रंट स्ट्रोक
Question. 2 - क्रिकेट से संबंधित प्रसिद्ध पुस्तक क्रिकेट माई स्टाइल के लेखक कौन है ?
(A) विवियन रिचर्ड्स
(B) संदीप पाटिल
(C) कपिल देव
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : कपिल देव
Question. 3 - ब्रेडमैन बेस्ट पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(A) डॉन ब्रेडमैन
(B) टॉनी ग्रेग
(C) रोलेण्ड पैरी
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : रोलेण्ड पैरी
Question. 4 - स्पर्श रेखा किस खेल से सम्बन्धित हैं
(A) कबड्डी
(B) तैराकी
(C) फुटबॉल
(D) मुक्केबाजी
      
Answer : कबड्डी
Question. 5 - थ्री सेकण्डस् किस खेल से सम्बन्धित हैं ?
(A) मुक्केबाजी
(B) बास्केटबॉल
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) बिलियर्ड्स
      
Answer : बास्केटबॉल
Question. 6 - सानिया मिर्जा निम्नलिखित में से किस खेल के लिए चर्चित है ?
(A) एथलेटिक्स
(B) बास्केटबॉल
(C) लॉन टेनिस
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : लॉन टेनिस
Question. 7 - अपर कट किस खेल से सम्बन्धित हैं
(A) क्रिकेट
(B) तैराकी
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) बॉक्सिंग
      
Answer : बॉक्सिंग
Question. 8 - हॉकी का जादूगर किसे कहते हैं ?
(A) समरेश जंग
(B) विजय कुमार
(C) मेजर ध्यानचन्द
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : मेजर ध्यानचन्द
Question. 9 - किस खिलाड़ी को वर्ष 2012 का राजीव गांधी खेलरत्न सम्मान प्रदान किया गया है ?
(A) सुशील कुमार
(B) योगेश्वर दत्त
(C) विजय कुमार
(D) विजेंदर सिंह
      
Answer : योगेश्वर दत्त
Question. 10 - लंदन में 2012 में आयोजित 30 वें ओलम्पिक में सर्वाधिक स्वर्ण पदक किस देश ने जीते ?
(A) अमेरिका
(B) रूस
(C) जापान
(D) चीन
      
Answer : अमेरिका