Hariyana Gk Quiz-13 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - नवमी के दिन गुगापीर की पूजा के बाद किस नृत्य का आयोजन किया जाता हैं ?
(A) छड़ी नृत्य
(B) डमरू नृत्य
(C) छठी नृत्य
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : छड़ी नृत्य
Question. 2 - हरियाणा में शीतला माता मेला किस शहर में लगता हैं ?
(A) हिसार
(B) सोनीपत
(C) रेवाड़ी
(D) गुड़गॉंव
      
Answer : गुड़गॉंव
Question. 3 - निम्न में से मेले लगने का स्थान सही सुमेलित हैं ?
(A) उपरोक्त सभी
(B) कपाल मोचन - बिलासपुर
(C) गुगा माड़ी - जगाधरी
(D) बावन द्वादसी - अम्बाला
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 4 - रभड़ा (गोहाना, सोनीपत) में किस मेले का आयोजन होता हैं ?
(A) डेरा नग्न बालकनाथ
(B) बाबा भालूनाथ
(C) पाथरी माता
(D) मेला बाबा शमकशाह
      
Answer : डेरा नग्न बालकनाथ
Question. 5 - हरियाणा में विश्व प्रसिद्ध हस्तशिल्प मेले का आयोजन किस माह में होता हैं ?
(A) अप्रैल
(B) फरवरी
(C) जनवरी
(D) मार्च
      
Answer : फरवरी
Question. 6 - देश के आजादी से पहले हरियाणा किस प्रांत में शामिल था ?
(A) राजस्थान
(B) उत्तर प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) पंजाब
      
Answer : पंजाब
Question. 7 - क्षेत्रफल के अनुसार हरियाणा का कौन-सा जिला सबसे बड़ा हैं ?
(A) फतेहाबाद
(B) अम्बाला
(C) भिवानी
(D) पानीपत
      
Answer : भिवानी
Question. 8 - भाखड़ा डैम प्रोजेक्ट के जन्मदाता कौन हैं ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) चौधरी बंसीलाल
(C) चौधरी छोटूराम
(D) देवी शंकर
      
Answer : चौधरी छोटूराम
Question. 9 - हरियाणा में बीवीपुर व नजफगढ़ झीलें किस क्षेत्र में स्थित हैं ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) मैदानी क्षेत्र में
(C) पहाड़ी क्षेत्रों में
(D) रेतीले क्षेत्र में
      
Answer : मैदानी क्षेत्र में
Question. 10 - हरियाणा के दक्षिण क्षेत्र में स्थित पहाड़ियॉं निम्न में से किसका हिस्सा हैं ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) अरावाली पहाड़ियों का
(C) विन्ध्याचल पहाड़ियों
(D) शिवालिक पहाड़ियों का
      
Answer : अरावाली पहाड़ियों का