Hariyana Gk Quiz-8 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - क्षेत्रफल के अनुसार हरियाणा का कौन-सा जिला सबसे बड़ा हैं ?
(A) पानीपत
(B) फतेहाबाद
(C) अम्बाला
(D) पानीपत
      
Answer : पानीपत
Question. 2 - राज्य में शिवालिक पहाड़ियों की ऊंचाई कितनी हैं ?
(A) 1200 मीटर से 2700 मीटर तक
(B) 1000 मीटर से 2000 मीटर तक
(C) 600 मीटर से 1570 मीटर तक
(D) 900 मीटर से 2300 मीटर तक
      
Answer : 900 मीटर से 2300 मीटर तक
Question. 3 - महेन्द्रगढ़, भिवानी, सिरसा व हिसार जिलों में किसका विस्तार अधिक हैं ?
(A) उपरोक्त सभी
(B) सम्पूर्ण पहाड़ी क्षेत्र
(C) फसल के लिए उपयुक्त मैदानी क्षेत्र
(D) रेतीले क्षेत्र है
      
Answer : रेतीले क्षेत्र है
Question. 4 - बड़खल झील का निर्माण कब हुआ था ?
(A) 1955 ई.
(B) 1943 ई.
(C) 1960 ई.
(D) 1947 ई.
      
Answer : 1947 ई.
Question. 5 - क्षेत्रफल की दृष्टि से हरियाणा का देश का कौन-सा राज्य हैं ?
(A) 17वॉं
(B) 20वॉं
(C) 21 वॉं
(D) 14वॉं
      
Answer : 20वॉं
Question. 6 - एच. एम. टी. फैक्ट्री हरियाणा के किस जिले में स्थित हैं ?
(A) हिसार
(B) गुड़गॉंव
(C) अम्बाला
(D) सिरसा
      
Answer : अम्बाला
Question. 7 - नाहर सिंह स्टेडियम (मयूर) हरियाणा के किस शहर में हैं ?
(A) करनाल
(B) फरीदाबाद
(C) गुड़गॉंव
(D) अम्बाला
      
Answer : फरीदाबाद
Question. 8 - निम्न में से कौनसा क्रिकेट खिलाड़ी हरियाणा राज्य का हैं ?
(A) अजहरुद्दीन
(B) कपिल देव
(C) सचिन तेंदुलकर
(D) सुनिल गावस्कर
      
Answer : कपिल देव
Question. 9 - हरियाणा राज्य को कितने डिविजनों में विभक्त किया गया हैं ?
(A) 5 डिविजनों में
(B) 4 डिविजनों में
(C) 3 डिविजनों में
(D) 6 डिविजनों में
      
Answer : 4 डिविजनों में
Question. 10 - "हरियाणा केशरी" के नाम से प्रसिद्ध व्यक्ति कौन हैं ?
(A) पंडित नेकीराम शर्मा
(B) धनिक लाल
(C) श्यामा प्रसाद शर्मा
(D) देवीलाल
      
Answer : पंडित नेकीराम शर्मा