India Gk Quiz Part-21 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - भारतीय गेंडे कहाँ पाये जाते हैं ?
(A) काजीरंगा अभयारण्य
(B) कन्हा राष्ट्रीय उद्यान
(C) गिर वन अभयारण्य
(D) कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान
      
Answer : काजीरंगा अभयारण्य
Question. 2 - भारत में किस शिलाश्रय से सर्वाधिक चित्र प्राप्त हुए हैं ?
(A) आदमगढ़
(B) घघरिया
(C) भीमबेटका
(D) लेखाहिया
      
Answer : भीमबेटका
Question. 3 - जून से सितंबर के बीच भारत में कौन-सी ऋतु रहती है ?
(A) ग्रीष्म
(B) वर्षा
(C) शीत
(D) शरद
      
Answer : वर्षा
Question. 4 - भारत के अक्षांशीय विस्तार में लगभग कितने डिग्री का अंतर है ?
(A) 40 डिग्री
(B) 35 डिग्री
(C) 30 डिग्री
(D) 20 डिग्री
      
Answer : 30 डिग्री
Question. 5 - भारत में कान्हा राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) ) असम
      
Answer : मध्य प्रदेश
Question. 6 - भारत की सर्वाधिक महत्पूर्ण मिट्टी कौन-सी है ?
(A) जलोढ़
(B) लाल
(C) लैटेराइट
(D) काली
      
Answer : जलोढ़
Question. 7 - भारत में नहर द्वारा सिंचाई में कौन-सा राज्य अग्रणी है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) राजस्थान
(C) पंजाब
(D) तमिलनाडु
      
Answer : पंजाब
Question. 8 - भारत में काली कपासी मिट्टी को किस नाम से जाना जाता है ?
(A) खादर
(B) बांगर
(C) रेगुड़
(D) तराई
      
Answer : रेगुड़
Question. 9 - भारत में रेशम का सबसे अधिक उत्पादन करने वाला राज्य कौन-सा है ?c
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) जम्मू-कश्मीर
(D) सिक्किम
      
Answer : कर्नाटक
Question. 10 - . भारत का कौन-सा राज्य जूट का प्रमुख उत्पादक है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) प. बंगाल
(C) बिहार
(D) हिमाचल प्रदेश
      
Answer : प. बंगाल