Poltical Quiz Part-8 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - भारतीय संविधान भारत का वर्णन किस रूप में करता है ?
(A) अर्द्धसंघीय
(B) एकात्म
(C) राज्य राज्यों का महासंघ
(D) राज्यों का संघ
      
Answer : राज्यों का संघ
Question. 2 - संविधान के किस अनुच्छेद में संविधान के संशोधन की प्रक्रिया का उल्लेख है ?
(A) अनुच्छेद 356
(B) अनुच्छेद 352
(C) अनुच्छेद 360
(D) अनुच्छेद 368
      
Answer : अनुच्छेद 368
Question. 3 - भारत के किस राज्य में समान नागरिक संहिता लागू है ?
(A) गोवा
(B) केरल
(C) मेघालय
(D) हरियाणा
      
Answer : गोवा
Question. 4 - संविधान में कल्याणकारी राज्य का आदेश दिया जाता है ?
(A) प्रस्तावना में
(B) मूल अधिकारों में
(C) नीति निर्देशक तत्वों में
(D) संशोधन में
      
Answer : नीति निर्देशक तत्वों में
Question. 5 - भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों की सूचि निम्नलिखित में से किस भाग के रूप में जोड़ी गई थी ?
(A) चार
(B) दो
(C) तीन
(D) पाँच
      
Answer : चार
Question. 6 - भारत की पार्लियामेन्ट का उद्घाटन कब हुआ था ?
(A) 1921 में
(B) 1927 में
(C) 1923 में
(D) 1919 में
      
Answer : 1927 में
Question. 7 - भारतीय सेनाओं का सर्वोच्च सेनापति होता है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) उपराष्ट्रपति
(D) रक्षा मंत्री
      
Answer : राष्ट्रपति
Question. 8 - राष्ट्रपति का निर्वाचन किस प्रकार से होता है ?
(A) प्रत्यक्ष से
(B) प्रत्यक्ष से
(C) मनोनयन द्वारा
(D) अप्रत्यक्ष रूप से
      
Answer : अप्रत्यक्ष रूप से
Question. 9 - राष्ट्रपति के त्यागपत्र की सुचना उपराष्ट्रपति किसको देता है ?
(A) भारत का महान्यायवादी
(B) प्रधानमंत्री को
(C) लोकसभाध्यक्ष को
(D) भारत के मुख्य न्यायाधीश को
      
Answer : लोकसभाध्यक्ष को
Question. 10 - भारत सरकार का सांविधानिक अध्यक्ष कौन है ?
(A) महान्यायवादी
(B) प्रधानमंत्री
(C) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(D) राष्ट्रपति
      
Answer : राष्ट्रपति