India Gk Quiz Part-17 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति ?
(A) अन्य
(B) इंदिरा गांधी
(C) श्रीमती सुचेतो कृपलानी
(D) श्रीमती प्रतिमा पाटिल
      
Answer : श्रीमती प्रतिमा पाटिल
Question. 2 - भारत का राष्‍ट्रीय जलीय जीव है ?
(A) मगरमच्छ
(B) डॉलफिन
(C) कछुआ
(D) मछली
      
Answer : डॉलफिन
Question. 3 - भारत के निम्न में से किस राज्य में परुषों की संख्या स्त्रियों से कम है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) केरल
(C) राजस्थान
(D) बिहार
      
Answer : केरल
Question. 4 - भारत का कौन सा राज्य शक़्कर का कटोरा कहलाता है ?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) आन्ध्र प्रदेश
      
Answer : उत्तर प्रदेश
Question. 5 - भारत में किस राज्य को भारत का खाद्यान्न भण्डार के रूप में जाना जाता है ?
(A) पंजाब
(B) उत्तर प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) हरियाणा
      
Answer : पंजाब
Question. 6 - भारतीय वानस्पतिक सर्वेक्षण का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) दार्जिलिंग में
(C) लखनऊ में
(D) कोलकाता में
      
Answer : लखनऊ में
Question. 7 - भारत की मुख्य भूमि का दक्षिणी नोक है ?
(A) कैलीमेयर बिन्दु
(B) इन्दिरा प्वाइण्ट
(C) केप केमोरिन
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : केप केमोरिन
Question. 8 - भारत एवं पाकिस्तान को विभाजित करने वाली रेखा कहलाती है ?
(A) डूरण्ड रेखा
(B) मैकमोहन रेखा
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) रेडक्लिफ रेखा
      
Answer : रेडक्लिफ रेखा
Question. 9 - भारत का पूर्वी समुद्री तट किस नाम से जाना जाता है ?
(A) कोरोमण्डल तट
(B) कोंकण तट
(C) मालावार तट
(D) दीघा तट
      
Answer : कोरोमण्डल तट
Question. 10 - सियाचिन ग्लेशियर भारत के किस राज्य में है ?
(A) जम्मू कश्मीर
(B) उत्तर प्रदेश
(C) जम्मू कश्मीर
(D) हिमाचल प्रदेश
      
Answer : जम्मू कश्मीर