India Gk Quiz Part-16 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - भारत का राष्‍ट्रीय पुष्‍प है ?
(A) गेंदा
(B) गुलाब
(C) चमेली
(D) कमल
      
Answer : कमल
Question. 2 - भारत किस गोलार्द्ध में स्थित है ?
(A) दक्षिणी और पूर्वी
(B) उत्तरी और पश्चिमी
(C) उत्तरी और पूर्वी
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : उत्तरी और पूर्वी
Question. 3 - भारत का सबसे बड़ा शहर कौन है ?
(A) मद्रास
(B) दिल्ली
(C) कोलकाता
(D) मुंबई
      
Answer : मुंबई
Question. 4 - भारत में कुल कितने राज्य है ?
(A) 15
(B) 36
(C) 29
(D) 28
      
Answer : 29
Question. 5 - भारत का सबसे लम्बी सुरंग है ?
(A) कामशेट सुरंग
(B) मलीगुड़ा सुरंग
(C) जवाहर सुरंग
(D) रोहतांग सुरंग
      
Answer : जवाहर सुरंग
Question. 6 - भारत में प्रथम महिला विश्वविद्यालय कब स्थापित हुआ?
(A) 1925
(B) 1916
(C) 1915
(D) 1917
      
Answer : 1916
Question. 7 - भारत की पहली महिला राज्य पाल कौन थी ?
(A) ममता बनर्जी
(B) प्रतिभा पाटिल
(C) सुष्मिता सेन
(D) सरोजिनी नायडू
      
Answer : सरोजिनी नायडू
Question. 8 - जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कब बने थे ?
(A) अन्य
(B) 15 अगस्त 1948
(C) 15 अगस्त 1947
(D) 26 जनवरी 1950
      
Answer : 15 अगस्त 1947
Question. 9 - नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय कौन था ?
(A) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(B) अमर्त्य सेन
(C) मदर टेरेसा
(D) हरगोबिंद खुराना
      
Answer : रवीन्द्र नाथ टैगोर
Question. 10 - प्रथम भारतीय अंतरिक्ष यात्री ?
(A) अन्य
(B) सुनीता विलियम्स
(C) कल्पना चावला
(D) राकेश शर्मा
      
Answer : राकेश शर्मा