India Gk Quiz Part-14 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की क्या है ?
(A) अन्य
(B) आर्थिक सुधार
(C) रीढ़
(D) आर्थिक प्रगति
      
Answer : रीढ़
Question. 2 - प्रथम भारतीय रंगीन फिल्म है ?
(A) सती सुलोचना
(B) सीता विवाह
(C) किसान कन्या
(D) राजा हरिश्चन्द्र
      
Answer : किसान कन्या
Question. 3 - भारत के प्रथम वायसराय ?
(A) अर्ल कॉर्नवॉलिस
(B) लार्ड विलियम बेन्टिक
(C) लॉर्ड केनिंग
(D) सर जॉन शोर
      
Answer : लॉर्ड केनिंग
Question. 4 - भारतीय रिजर्व बैंक की उप गवर्नर बनी प्रथम भारतीय महिला है ?
(A) अन्य
(B) के. जे. उदेशी
(C) मधुर जाफरी
(D) प्रतिभा राय
      
Answer : के. जे. उदेशी
Question. 5 - भौतिक विज्ञान में नोबेल पुरस्कार पाने वाले प्रथम भारतीय?
(A) मदर टेरेसा
(B) कैलाश सत्यार्थी
(C) जे जे थॉमसन
(D) सी वी रमन
      
Answer : सी वी रमन
Question. 6 - नोबेल पुरस्कार प्राप्त प्रथम भारतीय महिला ?
(A) सरोजिनी नायडू
(B) किरन बेदी
(C) मदर टेरेसा
(D) इंदिरा गाँधी
      
Answer : मदर टेरेसा
Question. 7 - राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में तीनों क्षैतिज पट्टियां किस अनुपात में रहते है ?
(A) 3:2:1
(B) 1:1:1
(C) 2:2:2
(D) अन्य
      
Answer : 2:2:2
Question. 8 - राष्ट्रीय ध्वज की लंबाई-चौड़ाई का अनुपात कितना है ?
(A) 1:2
(B) 3:2
(C) 2:3
(D) 2:2
      
Answer : 3:2
Question. 9 - राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का हरा रंग क्या दर्शाता है ?
(A) अन्य
(B) शांति और सत्य का
(C) विकास और उर्वरता को
(D) विकास और सत्य का
      
Answer : विकास और उर्वरता को
Question. 10 - भारत का राष्‍ट्रीय पक्षी है ?
(A) मोर
(B) बुलबुल
(C) हंस
(D) तोता
      
Answer : मोर